सोनीपत वालों के लिए गुड न्यूज: सीवर समस्या से मिलेगा छुटकारा, इस गांव में बनेगा 30 MLD का नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 90 करोड़ रुपये होंगे खर्च

सीवर समस्या से मिलेगा छुटकारा, इस गांव में बनेगा 30 MLD का नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 90 करोड़ रुपये होंगे खर्च
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Sewerage Treatment Plant Sonipat: सोनीपत में सीवर समस्या को सुलझाने के लिए महानगर विकास प्राधिकरण सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाएगा। ट्रीटमेंट प्लांट के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Sewerage Treatment Plant Sonipat: सोनीपत में लोगों को सीवर की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का फैसला लिया गया है। प्राधिकरण ने ट्रीटमेंट प्लांट के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर करीब 90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। STP का टेंडर 8 जुलाई को ओपन कर दिया जाएगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बन जाने के बाद लोगों को सीवर की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

लापरवाही करने पर कर्मचारी के किया था निलंबित
जानकारी के मुताबिक, महानगर विकास प्राधिकरण ने राठधना गांव में 30 एमएलडी क्षमता के एक नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का फैसला लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि राठधना में पहले से ही 30 एमएलडी क्षमता का एक एसटीपी की व्यवस्था की गई है। लेकिन यहां पर सीवर का 20 MLD पानी पहुंच रहा है।
जिसकी वजह से पानी का शुद्ध किए बिना ही आगे भेजा जा रहा है। इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक कर्मचारी को भी निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद इस मामले की जांच के आदेश भी दिए गए थे। समस्या से निपटने के लिए नगर निगम और महानगर विकास प्राधिकरण ने मिलकर इस पर काम शुरू कर दिया है।

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कब तक बनेगा ?
नगर निगम मेयर राजीव जैन का कहना है कि राठधना गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम 2 साल में पूरा करने की उम्मीद है। इस काम के पूरा हो जाने के बाद शहर की सीवरेज जाम की समस्या का स्थायी तौर पर समाधान हो जाएगा। इसके अलावा ककरोई रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी पूरी क्षमता पर चलाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि शहर के सभी हिस्सों को यह सुविधा मिल सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story