सोनीपत: युवक की गुमशुदगी के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सोनीपत-पुरखास रोड जाम, पुलिस पर उठाया सवाल

गुस्साए लोगों से बातचीत करती पुलिस।
सोनीपत जिले के सांदल कलां गांव का 21 वर्षीय आदित्य 10 दिसंबर की शाम 2 बजे से लापता है, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उसका सुराग नहीं मिल पाया है। युवक के परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं और इसे पूरी तरह से लापरवाही करार दिया है। न्याय और जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीणों ने सोनीपत-पुरखास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
ग्रामीणों ने किया मुख्य मार्ग जाम
आदित्य की गुमशुदगी को लेकर ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब दे चुका है। प्रशासन की ओर से संतोषजनक कार्रवाई न होने के विरोध में, सांदल कलां के बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। उन्होंने सोनीपत–पुरखास रोड को जाम कर दिया। इस जाम के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बड़ी थाने में आदित्य की गुमशुदगी की शिकायत तुरंत दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप
लापता युवक आदित्य की तलाश न होने के कारण ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उनका सीधा आरोप है कि बड़ी थाने ने गुमशुदगी का केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आदित्य का पता लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस ने शुरूआती घंटों में तत्परता दिखाई होती तो शायद आदित्य का सुराग लग सकता था। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक पुलिस आदित्य को ढूंढ नहीं निकालती या कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं देती, तब तक यह जाम नहीं खोला जाएगा।
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा
सड़क जाम और बढ़ते तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल मौके पर पहुंची। एसीपी ऋषिकांत और बड़ी थाना प्रभारी महेश कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत सांदल कलां पहुंचे। पुलिस बल ने सबसे पहले आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने और उनसे सड़क जाम हटाने का अनुरोध करना शुरू किया।
एसीपी ऋषिकांत और थाना प्रभारी महेश कुमार लगातार ग्रामीणों के साथ बातचीत कर रहे हैं। वे उन्हें समझा रहे हैं कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और आदित्य की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच में तेजी लाई जाएगी और एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा।
न्याय और सुरक्षा की मांग
जाम लगाए बैठे ग्रामीणों का मुख्य फोकस केवल आदित्य को सुरक्षित ढूंढने पर नहीं, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की सक्रियता सुनिश्चित करने पर भी है। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि गुमशुदगी के मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए और आदित्य के परिवार को न्याय मिले।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
