Sonipat Murder Case: सोनीपत में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर की हत्या, फैक्ट्री में मिला शव

A retired Delhi Police officer was beaten to death in Sonipat
X
दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड अफसर की सोनीपत में पीट पीटकर हत्या
सोनीपत में दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर की उसकी ही बैसाखी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Sonipat Murder Case: साल 2026 के पहले दिन ही दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड अफसर की उसकी ही बैसाखी से पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना सोनीपत के राजपुर गांव की है। जहां एक रिटायर्ड पुलिस अफसर को पीट पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान दलबीर के रूप में हुई है। वह दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे, जिन्हें अब से लगभग 4 महीने पहले ही रिटायर्ड किया गया था। वह दिव्यांग थे और यही वजह रही कि उन्हें चार महीने पहले रिटायर्ड कर दिया गया। नौकरी से रिटायर्ड होने के बाद वह अपने पैतृक गांव राजपुर में आकर रहने लगे थे। उन्होंने गांव में एक फैक्ट्री बनवाई और वह उसमें अकेले ही रह रहे थे। लेकिन मंगलवार को उसी फैक्ट्री में खून से लथपथ उनका शव मिला।

बताया जा रहा है कि बलवीर को उनकी ही बैसाखी से बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी और शरीर से खून ज्यादा वह जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बलवीर की फैक्ट्री में उनके ही शव मिलने की सूचना जैसे गांव को वालों को मिली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। इसके बाद घटना की जानकारी सोनीपत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता दिल्ली पुलिस में तैनात थे और हाल में 4 महीने पहले ही वह रिटायर हुए थे। मृतक के बेटे का नाम संदीप है और उसने गांव के एक शख्स पर हत्या की आशंका जताई है।

इस दुखद घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी ऋषिकांत के अनुसार,मृतक की पहचान दलवीर के रूप में हुई है। जो कुछ महीने पहले ही दिल्ली पुलिस में सब स्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए थे। पुलिस ने आगे बताया कि उनका शव उनकी खुद की ही फैक्ट्री में पड़ा मिला था। वहीं पुलिस को संकेत मिले हैं कि हत्या बैसाखी से पीट पीटकर की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पुलिस आसपास के लोगों से इसके बारे में पूछताछ कर रही ताकि संदिग्ध आरोपी तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story