गांव धनाना में दर्दनाक हादसा: कमरे में लगी आग, जिंदा जल गया युवक, झुलसने से मां व भाई की हालत गंभीर 

The scene after the fire in the house and file photo of deceased Mukesh.
X
मकान में आग लगने के बाद का दृश्य व मृतक मुकेश का फाइल फोटो।
सोनीपत में ग्रामीण के घर के कमरे में अचानक आग लग गई, जिसमें महिला सहित तीन लोग सो रहे थे। आगजनी में एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई।

सोनीपत: बरोदा थाना क्षेत्र के गांव धनाना में शनिवार सुबह एक ग्रामीण के घर के कमरे में अचानक आग लग गई। कमरे में एक महिला सहित तीन लोग सो रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि उसकी मां व भाई बुरी तरह से झुलस गए। आग (Fire) में झुलसे दोनों मां-बेटा को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

सुबह के समय लगी अचानक आग

गांव धनाना निवासी साधुराम ने बताया कि घर के एक कमरे में उनकी पत्नी मुन्नी देवी, दो बेटे मुकेश व राहुल सो रहे थे। जिस कमरे में मुन्नी देवी व उसके बेटे सो रहे थे, उस कमरे में सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गई। साधुराम ने जब आग लगी देखी तो शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में उसका बेटा मुकेश जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी मुन्नी व बेटा राहुल बुरी तरह से झुलस गए। मुन्नी देवी की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। दोनों मां-बेटे को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है।

आगजनी में मौत के बाद गांव में पसरा मातम

साधुराम ने बताया कि हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मुकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज अस्पताल में भेज दिया। ग्रामीण साधुराम खेतीबाड़ी (Farming) का काम करता है और उसका बेटा मुकेश हलवाई का काम करता था। मुकेश अविवाहित था। इस दर्दनाक हादसे से पीड़ित परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया। आगजनी के दौरान कमरे में रखे कपड़े व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story