सोनीपत बिग ब्रेकिंग: गेल गैस कंपनी की पाइप में लगी आग, पाइप लीकेज के धमाके से बाहर निकले लोग, मचा हडकंप

Fire broke out in the pipe of Gail Gas Company in Sonipat.
X
सोनीपत में गेल गैस कंपनी की पाइप में लगी आग। 
सोनीपत में घरेलू गैस सप्लाई करने वाली गेल गैस कंपनी की पाइप में अचानक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। पाइप फटने के जोरदार धमाके से जहां आसपास के लोग घरों से बाहर निकले।

सोनीपत: नंदवानी नगर स्थित एक घर में घरेलू गैस सप्लाई करने वाली गेल गैस कंपनी की पाइप में अचानक जोरदार धमाका (Blast) हुआ और उसके बाद आग लग गई। पाइप फटने के जोरदार धमाके से जहां आसपास के लोग घरों से बाहर निकले, वहीं कॉलोनी में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना गेल गैस कंपनी के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइप को ठीक करने के कार्य में जुट गए।

गैस के पाइप में लगी थी आग

कॉलोनी निवासी महेश ने बताया कि वह घर पर मौजूद था। मंगलवार सुबह अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकले तो देखा कि पड़ोसी के मकान में लगी गेल गैस कंपनी की पाइप में आग लगी हुई है। धमाके की आवाज सुनकर कॉलोनी में स्थित घरों से अन्य लोग भी बाहर निकल आए। मामले के बारे में डायल 112 (Dial 112) को सूचना दी गई। साथ ही गेल गैस कंपनी में भी हादसे की जानकारी दी गई।

पाइप लीकेज की मिली थी सूचना

गेल गैस कंपनी के अधिकारी रवि मालिक ने बताया कि नंदवानी नगर में सुबह पाइप लीकेज (Pipe Leakage) की सूचना मिली थी। कंपनी के कर्मचारी व गाड़ी को मौके पर भेजा गया। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाते हुए पाइप लाइन को ठीक कर दिया। रवि मालिक ने बताया कि किसी ने पाइप के पास आग लगा दी थी जिसके चलते पाइप लीकेज हो गई। स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया, किसी को कोई परेशानी होने नहीं दी। पाइप लाइन को ठीक कर दोबारा सप्लाई शुरू कर दी गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story