सोनीपत में भट्ठा मालिक से मांगी रंगदारी: अमेरिका से कॉल कर कुख्यात बदमाश रोहित गोदारा के नाम से मांगे एक करोड़ 

The arrested accused with the police team.
X
गिरफ्तार आरोपित पुलिस टीम के साथ।
सोनीपत में भट्ठा मालिक को अमेरिका से कॉल कर कुख्यात बदमाश रोहित गोदारा के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई।

सोनीपत: मोहाना थाना क्षेत्र में एक भट्ठा मालिक को अमेरिका से कॉल कर कुख्यात बदमाश रोहित गोदारा के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। पीड़ित को रंगदारी की किस्त के तीन लाख रुपए देने के लिए गुरुग्राम (Gurugram) के फर्रुखनगर स्थित गांव खंडेवला में बुलाया तो पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी गांगुली उर्फ गौरव निवासी गुरुग्राम है। आरोपी के चचेरे भाई ने अमेरिका से कॉल कर रंगदारी मांगी थी। आरोपित के रोहित गोदारा से संबंध का पता नहीं लग सका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

22 नवंबर को व्हाट्सएप पर किया था कॉल

एसीपी (क्राइम) राजपाल सिंह ने बताया कि 22 नवंबर को मोहाना थाना के गांव निवासी भट्ठा मालिक के पास अमेरिका से व्हाट्सएप कॉल आई। पीड़ित के गांव सेहरी खांडा के पास ईंट-भट्ठे है। कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया था। रोहित गोदारा कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग से जुड़ा है। उसने भट्ठा मालिक से एक करोड़ रुपए की रंगदारी (Extortion) मांगी। पीड़ित ने मामले से पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने मामले में तुरंत सीआईए की एक टीम पीड़ित के साथ लगा दी। पुलिस जांच में सामने आया कि रंगदारी मांगने के लिए कॉल अमेरिका से ही की गई थी। पीड़ित को कई बार कॉल कर डराया गया।

रुपयों से साथ पकड़ा एक आरोपी

एसीपी ने बताया कि पीड़ित के पास चार दिसंबर को फिर से कॉल आई और पीड़ित को पहली किस्त के रूप में तीन लाख रुपए लेकर गुरुग्राम के फर्रुखनगर स्थित गांव खंडेवला में बुलाया गया। पीड़ित राशि लेकर खंडेवला पहुंचा तो स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की पुलिस टीम भी उसके साथ थी। कॉल करने वाले ने रात के समय पीड़ित को राशि सड़क किनारे रखकर जाने को कहा। वह राशि रखकर वहां से चला गया। तभी एक युवक ने आकर राशि से भरा बैग उठाया तो वहां मुस्तैद स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ व उनकी टीम में शामिल एसआई अमित, जितेंद्र व एचसी प्रदीप ने तुरंत आरोपित को काबू कर लिया।

अमेरिका में बैठे चचेरे भाई ने की थी कॉल

पीड़ित गौरव उर्फ गांगुली ने पूछताछ में बताया कि उसका चचेरा भाई भानुप्रताप अमेरिका में रहता है। उसने ही भट्ठा मालिक को कॉल की थी। उसके भाई ने सिर्फ उसे कहा था कि कोई रुपए देने आएगा। उसमें से अपना हिस्सा रखकर बाकी उसके पास भेजने थे। आरोपित गौरव का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। एसीपी (क्राइम) राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपित गौरव व भानुप्रताप का रोहित गोदारा से संबंध अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस मामले में कई पहलुओं पर जांच कर रही है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से गंभीरता से पूछताछ की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story