विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट: यूपी-हरियाणा बोर्डर से 11 लाख रुपए कार से बरामद, ट्रेजरी में करवाए जमा

Cash recovered from the car and police and army personnel deployed at the border.
X
कार से बरामद की नकदी और बोर्डर पर तैनात पुलिस व सेना के जवान।
सोनीपत में पुलिस ने यूपी हरियाणा बोर्डर से नाकाबंदी के दौरान एक कार से 11 लाख रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस ने रुपयों को ट्रेजरी में जमा करवा दिया।

सोनीपत: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सीमाओं के साथ जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी है। वहीं शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस विभाग व निर्वाचन आयोग की टीमे तैनात की गई है। वीरवार को यूपी व हरियाणा को जोड़ने वाले कुंडली क्षेत्र में कार के अंदर से तलाशी के दौरान टीमों ने 10 लाख 96 हजार रुपए की राशि को बरामद किया। टीम ने कार चालक को हिरासत में लेते हुए बरामद राशि को ट्रेजरी में जमा करवा दिया।

सीमाओं पर बढ़ाई सख्ती

ड्यूटी मजिस्ट्रेट सचिन ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है, जिसके चलते चौक-चौराहों व दूसरे प्रदेश से लगती सीमाओं पर पुलिस बल के साथ सेना के जवानों की तैनाती की गई है। वीरवार को यूपी की तरफ से आई एक गाड़ी को रोका गया। उसकी तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से 10 लाख 96 हजार रुपए की राशि को बरामद किया गया। कार चालक राशि को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। नकदी को ट्रेजरी में जमा करवा दिया गया है।

घर में घुसकर पिस्तौल के बल पर महिला से लूट

सोनीपत के मोहाना थाना क्षेत्र के गांव जुआं में घर में घुसकर पिस्तौल के बल पर महिला से आभूषण व नकदी लूटी गई। महिला के शोर मचाने पर बदमाश बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने मामले को लेकर परिजनों को अवगत करवाया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story