Pension Verification: सोनीपत में पेंशन वेरिफिकेशन पर लगी रोक, जानिये जिला प्रशासन के फैसले के पीछे की वजह

Sonipat Pension Verification
X
सोनीपत में पेंशन वेरिफिकेश के काम पर लगा प्रतिबंध।
Pension Verification: सोनीपत में पेंशन वेरिफिकेशन के काम पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है। जानिये इसके पीछे की वजह...

Sonipat Pension Verification: सोनीपत में प्रशासन द्वारा वृद्धावस्था पेंशन व अन्य पेंशनधारकों के वेरिफिकेशन के काम को रोक दिया गया है। इसके लिए सोनीपत के समाज कल्याण अधिकारी द्वारा नगर निगम आयुक्त को लेटर लिखा गया है। लेटर के माध्यम से जानकारी दी गई है कि सोनीपत में पेंशन वेरिफिकेशन शिविर आज यानी 15 जनवरी बुधवार से लेकर 28 जनवरी मंगलवार तक बंद रहेंगे।

वेरिफिकेशन के लिए लगी लंबी लाइन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेंशन वेरिफिकेशन की जानकारी मिलने के बाद कड़ाके की ठंड में बुजुर्गों और अन्य पेंशनधारकों की शिविरों के बाहर लंबी लाइन लग गई थी। बैठक की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। घंटों तक लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद वेरफिकेशन केंद्रों पर भीड़ को देखते हुए, बीजेपी विधायक निखिल मदान ने भी नगर निगम पर दौरा करके लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली है।

वेरिफिकेशन की मिली झूठी जानकारी

उपायुक्त मनोज यादव का कहना है कि साल 2018 में हाईकोर्ट में सिविल रिट याचिका संख्या 2324 दायर की गई थी। जिसके बाद पेंशन वेरिफिकेशन का काम शुरु हो गया था। उपायुक्त का कहना है कि, नगर निगम में लोग अपने आयु आधारित दस्तावेज जैसे वोटर कार्ड, स्कूल में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन करा सकते हैं। दूसरी तरफ दिव्यांगों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। लोगों को जब पता चला कि सभी पेंशनधारियों का पेंशन वेरिफिकेशन जरुरी है, तो ऐसे में लोगों के पास वेरिफिकेशन से जुड़ी झूठी सूचनाएं मिलने लगी।

वेरिफिकेशन पर क्यों लगाई गई रोक

लोगों को बताया गया कि वेरिफिकेशन नहीं हुआ तो पेंशन कट जाएगी। वेरिफिकेशन के पहले दिन नगर निगम कार्यालय में 700 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां तक कि लोगों ने नगर निगम कार्यालय का शीशा तक तोड़ दिया। सरकारी रिकोर्ड के मुताबिक, जिले में 2 लाख से ज्यादा लोगों का पेंशन वेरिफिकेशन किया जाएगा। लेकिन समाज कल्याण विभाग में वर्करों की संख्या भी बहुत कम है। जिसकी वजह से वेरिफिकेशन काम जल्दी नहीं हो पा रहा है। केंद्रों के बाहर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने समाज कल्याण की विभिन्न पेंशन वेरिफिकेशन के काम को फिलहाल रोक दिया गया है।

Also Read: हरियाणा पुलिस का एक्शन, महिला सुरक्षा को लेकर 443 रुटों पर रहेगी निगरानी, 1979 हॉट स्पॉट पर लगेंगे सीसीटीवी

जिला उपायुक्त ने लोगों को आश्वासन दिया

जिला उपायुक्त मनोज यादव का कहना है कि समाज कल्याण के अंतर्गत आने वाले सभी पेंशन लाभार्थियों में बुजुर्ग, विधवा महिलाएं, छोटे बच्चे और दिव्यांग जन शामिल हैं। इन सभी की पेंशन वेरिफिकेशन का काम चल रहा है। जिला उपायुक्त द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द नई तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके अलावा प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था के साथ वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

Also Read: हरियाणा सरकार ने लागू की अग्निवीर योजना, इन नौकरियों में मिलेगा 10% का आरक्षण

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story