वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला: हाईकोर्ट में लगाई याचिका, 11 दिसंबर को होगी सुनवाई

Sonipat Municipality.
X
नगर पालिका सोनीपत। 
सोनीपत में नगर पालिका वाइस चेयरमैन के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस मामले की सुनवाई 11 दिसंबर को होगी।

सोनीपत: नगर पालिका के वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अब हाईकोर्ट (High Court) पहुंच गया। 20 नवंबर को नगर पालिका के 17 में से 13 पार्षदों ने उपायुक्त को वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और बैठक के लिए अभी तक तारीख निर्धारित नहीं की गई। इस देरी से नाराज पार्षदों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब इस मामले की सुनवाई 11 दिसंबर को होगी। पार्षदों ने आरोप लगाया कि वाइस चेयरमैन का रवैया विकास कार्यों और पारदर्शिता के खिलाफ है, जिससे क्षेत्र की प्रगति बाधित हो रही है।

20 नवंबर को पेश किया था अविश्वास प्रस्ताव

नगर पालिका के वाइस चेयरमैन (Vice Chairman) के खिलाफ 17 में से 13 पार्षदों ने उपायुक्त के समक्ष 20 नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया किया। पिछले दो साल से चेयरमैन की कार्यप्रणाली से पार्षद नाराज चल रहे हैं। दिनेश अदलखा पर पार्षद अनदेखी करने, विकास कार्यों में भेदभाव करने, अपने वार्ड में सबसे ज्यादा सफाई कर्मी रखवाने व शहर के विकास के लिए सही कार्य योजना न बनवा पाने का आरोप लगा रहे हैं। 13 पार्षदों द्वारा उपायुक्त को वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के साथ ही उन्होंने उपायुक्त से जल्द से जल्द बैठक करवाने का भी अनुरोध किया था।

इन पार्षदों ने सौंप रखे हैं अविश्वास प्रस्ताव

वार्ड 1 के पार्षद सचिन कुमार, वार्ड 2 के पार्षद कृष्ण लाल, वार्ड 5 की पार्षद ममता पांचाल, वार्ड 6 के पार्षद अजय सरोहा, वार्ड 7 के पार्षद अंकित त्यागी, वार्ड 8 के पार्षद विकास, वार्ड 9 की पार्षद संगीता त्यागी, वार्ड 11 के पार्षद सतबीर शर्मा, वार्ड 12 की पार्षद सोनिया शर्मा, वार्ड 13 के पार्षद राजेश शर्मा, वार्ड 15 की पार्षद शिवानी जैन, वार्ड 16 के पार्षद नरेश वर्मा व वार्ड 17 के पार्षद शमशेर सैनी ने उपायुक्त को शपथ पत्र सौंप रखे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story