सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म: पड़ोस में रहने वाले ने बनाया था हवस का शिकार, 6 माह की नवजात को दिया जन्म 

Case registered in rape case of a minor.
X
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में केस दर्ज। 
सोनीपत में नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। छह माह की गर्भवती होने पर नाबालिग से दुष्कर्म का खुलासा हुआ।

सोनीपत: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को पेट दर्द होने की शिकायत पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों को बेटी के गर्भवती (Pregnant) होने की जानकारी मिली, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर रेफर कर दिया। शहर के गीता भवन चौक पहुंचने पर नाबालिग ने एंबुलेंस में प्री-मैच्योर नवजात को जन्म दिया। एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारी उसे लेकर वापिस अस्पताल पहुंचे, जहां नवजात को नर्सरी में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता के बयान पर आरोपित दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

नाबालिग को पेट दर्द होने पर हुआ दुष्कर्म का खुलासा

शहर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मेहनत-मजदूरी का काम करता है। गत दिवस देर रात को उसकी नाबालिग बेटी के पेट में दर्द होना शुरू हो गया। वह उसे लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां उसे आपातकालीन कक्ष (Emergency Room) में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया। शहर के गीता भवन चौक पहुंचने पर नाबालिग की हालत खराब हो गई। एंबुलेंस में तैनात महिला कर्मचारी ने देखा तो नाबालिग ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद दोनों को वापिस अस्पताल में लेकर जाया गया। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

छह माह पहले आरोपित ने किया था दुष्कर्म

जानकारी अनुसार नाबालिग के पड़ोस में दुकानदार से उसकी मुलाकात हुई। करीब छह माह पहले लड़की के परिजन काम से बाहर चले गए। उसी दौरान आरोपित घर में घुस आया और जबरन दुष्कर्म (Rape) की वारदात को अंजाम दिया। जब तक उसे पता चलता, तब तक वह छह माह की गर्भवती हो गई। आरोपित ने उसे गर्भपात की गोली खिला दी। उसके बाद उसकी देर शाम को हालत खराब हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल में पहुंचे। उसके बाद नाबालिग ने एंबुलेंस में प्री-मैच्योर को जन्म दिया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सिविल लाइन थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता के बयान पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपित को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नाबालिग लड़की व प्री-मैच्यौर नवजात की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story