Sonipat Metro: दिल्ली से सोनीपत के सेक्टर-7 तक दौड़ेगी मेट्रो, जमीन का सर्वे हुआ शुरू

Sonipat Metro
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Sonipat Metro: हरियाणा में दिल्ली से लेकर सोनीपत तक मेट्रो चलेगी। इसे लेकर जमीन के सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है।

Sonipat Metro: हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश में दिल्ली से लेकर सोनीपत तक मेट्रो चलेगी। इसके लिए योजना बनाई जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली के रिठाला से वाया नरेला-नाथूपुर तक लाई जा रही मेट्रो लाइन का विस्तार सोनीपत के सेक्टर 7 तक किया जाएगा। इसे लेकर जमीन का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है।

सरकार ने प्रस्ताव केंद्र को भेजा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जमीन के सर्वे के लिए पटवारी नियुक्त किए गए हैं। पटवारी की उपलब्धता और तकनीकी पहलुओं का आकलन करेंगे। हरियाणा सरकार ने मेट्रो के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार करके केंद्र सरकार को भेजा है। इस प्रस्ताव पर केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो के सोनीपत आगमन में यह बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। यात्रियों को दिल्ली से लेकर सोनीपत तक मेट्रो की सुविधा मिल पाएगी।

किन क्षेत्रों में होगा मेट्रो का विस्तार ?

ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) इस प्रस्ताव को फेज-5 में शामिल कर सकता है। अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो सोनीपत के शहरी और औद्योगिक विकास को नए अवसर मिलेंगे। यह भी सामने आया है कि लोगों की ओर से लंबे समय मेट्रो सेवा को सोनीपत के नजदीक लाने की मांग की जा रही है। खासकर कुंडली और नाथूपुर से आगे सेक्टर-7, सेक्टर-15 तक घनी आबादी वाले क्षेत्रों तक मेट्रो लाइन का विस्तार करने की जरूरत है।

Also Read: हिसार एयरपोर्ट से 2 घंटे में पहुंचेंगे अयोध्या, ये रहेगी फ्लाइट की टाइमिंग और किराया

DMRC को भेजी जाएगी रिपोर्ट

सर्वे शुरु होने से आमजन में प्रोजेक्ट को लेकर लोगों को उम्मीद बढ़ गई हैं। सर्वे का काम शुरू हो गया है। इसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। जिसे अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली मेट्रो रेलकॉरपोरेशन (DMRC) को भेजा जाएगा।

Also Read: चंडीगढ़ से पंचकूला जाने वाला रास्ता दो दिन बंद रहेगा, पुलिस ने सुझाए ये वैकल्पिक रूट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story