गैस लाइटर फैक्टरी में लगी आग:  टीन शेड जलकर गिरा, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, दमकल विभाग ने पाया काबू 

Firefighters trying to put out a fire at a factory.
X
फैक्टरी में लगी आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल कर्मचारी।
सोनीपत में गैस लाइटर बनाने की फैक्टरी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

सोनीपत: सोनीपत-गोहाना सड़क मार्ग पर गांव करेवड़ी के पास औद्योगिक क्षेत्र में गैस लाइटर बनाने की फैक्टरी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्टरी को पूरी तरह से आग की चपेट में ले लिया। फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई और आग की सूचना दमकल विभाग को दी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ।

गैस लाइटर बनाने का चल रहा था काम

जानकारी अनुसार दिल्ली निवासी महावीर ने गांव करेवड़ी के पास फैक्टरी लगा रखी है, जिसमें गैस लाइटर बनाने का काम किया जाता है। वीरवार देर शाम को अज्ञात कारणों के चलते फैक्टरी में आग लग गई। कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना दी। उसके बाद दमकल विभाग की टीम को अवगत करवाया। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देर शाम तक आग पर काबू पाया। आग लगने से फैक्टरी की टीन की छत ढह गई। लोहे की टीन ज्यादा गर्म होकर पिघल गई। वहीं जेसीबी की मदद से दीवार व टीन हटाकर आग पर काबू पाया गया। लोहे की टीन ठंडी होने के बाद फैक्टरी के अंदर की जांच की जाएगी।

मौके पर नहीं मिला फैक्टरी मालिक व कर्मचारी

आग लगने की सूचना के बाद दमकल व पुलिस विभाग सहित एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जानकारी मिली कि फैक्टरी में इतनी भयानक आग लगी हुई थी कि धुएं का गुबार बन गया। दूर से देखने पर आसमान में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन मौके पर फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारी व मालिक नहीं मिला। मोहाना थाना के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालिक से संपर्क नहीं हो पाया है। किसी की जान जाने की सूचना नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story