सोनीपत में फास्ट फूड की दुकान में लगी आग: लपटों की चपेट में आई इलेक्ट्रिक, देशी घी, मुरब्बा व अचार की साथ लगती दुकान

Leaders and shopkeepers present there reached the spot after the shops caught fire.
X
दुकानों में आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे नेता व मौजूद दुकानदार।  
सोनीपत में फास्ट फूड की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जो इलेक्ट्रिक, देशी घी, अचार की दुकान तक पहुंच गई।

सोनीपत: शहर के सेक्टर-14 मार्केट में स्थित फास्ट फूड की दुकान में लगी आग से हड़कंप मच गया। आग ने साथ लगती इलेक्ट्रिक और देशी घी, मुरब्बा व अचार की दुकान को चपेट में ले लिया। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग की टीम ने चार गाड़ियों की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।

आग से गैस सिलेंडर ब्लास्ट के साथ फटा

सेक्टर-15 निवासी अभिनव ने सेक्टर-14 में ब्रिस्टो-57 फास्ट फूड की दुकान कर रखी है। वीरवार सुबह करीब सवा सात बजे दुकान बंद थी। इसी दौरान शार्ट-सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग लगने के बाद अंदर रखा गैस सिलिंडर ब्लास्ट के साथ फट गया। साथ ही आग फैलकर फास्ट फूड की दुकान के पीछे प्रीमियर ट्रेडर्स इलेक्ट्रिक की दुकान में पहुंच गई। प्रीमियर ट्रेडर्स के मालिक अरुण वोहरा ने ही अपनी दुकान के पीछे का आधा हिस्सा फास्ट फूड की दुकान के लिए किराए पर दे रखा है। वहीं उनकी दुकान के साथ लगती जितेंद्र कामरा की घी, मुरब्बा व अचार की दुकान में भी आग पहुंच गई। आग से इलेक्ट्रिक व फास्ट फूड की दुकान में भारी नुकसान हुआ।

लकड़ी की दीवार से दो हिस्सों में बांट रखी थी दुकान

इलेक्ट्रिक दुकानदार ने अपनी दुकान को दो हिस्सों में बांटकर पीछे का हिस्सा फास्ट फूड दुकानदार को किराए पर दे रखा था। फास्ट फूड की दुकान में लगी आग लकड़ी की दीवार जलने के साथ ही इलेक्ट्रिक की दुकान तक पहुंच गई, जिससे दोनों हिस्सों में बनी दुकानों में भारी नुकसान हुआ। सुबह लगी आग की सूचना मिलने के बाद घी, मुरब्बा व अचार दुकान संचालक जितेंद्र कामरा दुकान पर पहुंचे। उन्होंने पड़ोस में लगी दुकान की आग को अपनी दुकान की तरफ बढ़ते देखा तो शटर खोलकर अंदर से घी व तेल के टिन बाहर निकलवा दिए, जिससे उनकी दुकान में आग नहीं भड़की, वरना ज्यादा नुकसान हो सकता था।

नेताओं व व्यापारियों ने बंधाया ढांढस

सुबह तीन दुकानों में आग लगने की सूचना के बाद विधायक निखिल मदान मौके पर पहुंचे। विधायक ने ढांढस बंधाने के साथ ही सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बाद में वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन, सोनीपत जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी दुकानदारों को ढांढस बंधाया और कहा कि व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान का बीमा कराना चाहिए, जिससे उनकी मदद हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story