भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़: दिल्ली के बवाना से दबोचा गिरोह, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन का करते थे प्रयोग 

Health department officials with the arrested accused.
X
गिरफ्तार आरोपितों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी। 
सोनीपत व पानीपत की स्वास्थ्य विभाग टीम ने बवाना से गाड़ी में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से लिंग जांच करने वाले गिरोह को दबोच लिया।

सोनीपत: सोनीपत व पानीपत जिला की स्वास्थ्य विभाग टीम ने शुक्रवार को बवाना से गाड़ी में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से लिंग जांच करने वाले गिरोह को दबोचा। इस गिरोह में लिंग जांच करने के अपराध में संलिप्त मां, बेटे व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। स्वास्थ्य विभाग को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि सोनीपत व पानीपत के आसपास के इलाकों में गर्भवती महिलाओं के भ्रूण (Fetus) की लिंग जांच की जा रही है। इसी को लेकर योजनाबद्ध तरीके से गिरोह को पकड़ा गया।

लिंग जांच के लिए 35 हजार में तय हुआ सौदा

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लिंग जांच करने वाले गिरोह में शामिल बवाना की रहने वाली कुसुम से बात की गई, जिसने लिंग जांच के लिए 35 हजार रुपए मांगे। इसके बाद टीम ने गिरोह को पकड़ने के लिए ग्राहक के रूप में एक महिला को तैयार किया, जिसने लिंग जांच के लिए कुसुम से बात की। आरोपी कुसुम ने महिला से 35 हजार रुपए ऑनलाईन (online) माध्यम से अपने बेटे पंकज के खाते में भेजने के लिए कहा। इसके बाद ग्राहक महिला के पति ने राशि पंकज के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर कर दी। कुसुम ने महिला को 03 जनवरी को सुबह 6:15 बजे बवाना में स्थित पेट्रोल पंप पर मिलने के लिए बुलाया।

दिल्ली की टीम के साथ मिलकर की कार्रवाई

आरोपी कुसुम द्वारा दिए गए समय पर ग्राहक महिला बवाना पहुंच गई। कुसुम ने महिला को वहीं इंतजार करने को कहा। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की सूचना जिलाधीश नॉर्थ दिल्ली को दी, जिन्होंने गिरोह को पकड़ने के लिए नरेला उपमण्डल के एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रट कुलदीप सिंह व नार्थ दिल्ली के संबंधित पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. वेद चंद्रवीर को पानीपत (Panipat) व सोनीपत की टीम के साथ नियुक्त किया।

पेट्रोल पंप पर मिली डिकॉय ग्राहक

डिकॉय ग्राहक महिला से कुसुम पेट्रोल पंप पर आकर मिली और उसे लेकर कुछ दूर जाकर खड़ी हो गई। इसके बाद कुसुम का बेटा पंकज एक सफेद रंग की गाड़ी लेकर आया और दोनों को उसमें बैठाकर ले गया। टीम ने उनका पीछा किया, लेकिन कुछ देर बाद अंधेरा व कोहरे के कारण उनकी गाड़ी ओझल हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने उसी जगह इंतजार किया, जहां से वे ग्राहक महिला को लेकर गए थे। कुछ समय बाद पंकज ग्राहक महिला को लेकर बवाना के उसी चौक पर पहुंचा तो भ्रूण लिंग की जांच होने का इशारा पाते ही टीम ने उसे पकड़ लिया। कुछ देर बाद टीम द्वारा कुसुम को भी पकड़ लिया गया।

बाइक पर आए व्यक्ति ने की थी जांच

डिकॉय ग्राहक बनी महिला ने बताया कि पंकज उसे अपनी गाड़ी में आसपास में ही कहीं ले गया और इसके पश्चात कपिल नाम का व्यक्ति बाइक पर आया। उस व्यक्ति ने गाड़ी में ही पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से उसके भ्रूण की लिंग जांच की। इसके बाद टीम ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story