पूर्व सरपंच के पति पर जानलेवा हमला: चुनावी रंजिश में बदमाशों ने की फायरिंग, 4 गोलियां लगी

Case registered for attempted murder of Anil.
X
अनिल पर जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज। 
सोनीपत में पूर्व सरपंच के पति अनिल पर तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। हमले में अनिल को चार गोलियां लगी।

सोनीपत: गांव मोहाना की पूर्व सरपंच के पति पर बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग कर दी। पूर्व सरपंच पति को चार गोलियां लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें ईलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई खानपुर के लिए रैफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी। मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है।

खेत में जा रहा था अनिल

गांव मोहाना की पूर्व सरपंच पिंकी के पति अनिल शुक्रवार दोपहर के समय बाइक पर सवार होकर मोहाना से जाजी वाले रास्ते पर अपने खेत में जा रहा था। रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। अनिल को हाथ, पैर, पेट व कंधे में गोलियां लगी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गए। घायल को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने नमूने एकत्रित कर जांच के लिए मधुबन लैब में भेज दिए।

अनिल पर है हत्या का आरोप

बताया जा रहा है कि अनिल पर हत्या का आरोप है। पहले भी उन पर हमला हो चुका है। उन्हें पहले भी गोली मारी गई थी। हालांकि उस समय भी वह बच गए थे। अब दोबारा उन पर जानलेवा हमला किया गया है। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story