कार में शव डालकर जलाने का मामला: प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी के कहने पर प्रेमी ने की थी पति की बेरहमी से हत्या

The accused has been arrested in the case of murder of a youth in Gohana.
X
गोहाना में युवक की हत्या के मामले में आरोपी काबू।  
सोनीपत में टैक्सी चालक की कार में डालकर शव जलाने के मामले में पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी को काबू किया। मृतक की पत्नी ने प्रेमी से पति की हत्या करवाई थी।

गोहाना/सोनीपत: थाना सदर गोहाना की बिचपड़ी गांव के टैक्सी चालक की कार में डालकर शव जलाने की वारदात का पटाक्षेप हो गया। मृतक कर हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। पत्नी के कहने पर उसके प्रेमी ने ही पति नरेंद्र की हत्या की थी। प्रेमी ने उसके पति को शराब में नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोश होने पर कार में आग लगाकर जिंदा जला दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि दूसरे आरोपित को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

कार चालक के तौर पर काम करता था मृतक

गांव बिचपड़ी निवासी अनिरुद्ध ने 30 सितंबर को बताया कि उसका चचेरा भाई नरेन्द्र करीब एक साल से कवल किशोर निवासी विष्णु नगर गोहाना के पास बतौर ड्राइवर नौकरी करता था। हर रोज की तरह 29 सितंबर पर अपनी ड्यूटी पर गया और रात को वापस नहीं आया। 30 सितंबर की सुबह उसे व उसके स्वजन को सूचना मिली कि बुटाना माइनर की पटरी पर नए जींद गोहाना हाईवे के पास कार जली हुई है। गाड़ी में पिछली सीट पर बाएं तरफ एक व्यक्ति जलकर मृत अवस्था में पड़ा है। वह मौके पर गया तो गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी और गाडी के अंदर पिछली सीट पर अधजली अवस्था में नरेंद्र का शव पड़ा था। उसने शक जताया था कि उसके चचेरे भाई नरेन्द्र की किसी ने हत्या करके शव को गाड़ी में डालकर आग लगाई है।

पत्नी के कहने पर प्रेमी ने की हत्या

पुलिस ने घटना का पटाक्षेप करते हुए नरेंद्र की पत्नी और गांव के सतपाल को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि नरेंद्र की पत्नी व सतपाल का लगभग डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी के कहने पर सतपाल ने नरेंद्र की हत्या की। वारदात के दिन सतपाल ने नरेंद्र को शराब में नशीला पदार्थ पिलाया। जब वह बेहोश हो गया तो कार में आग लगाकर उसे जिंदा जलाकर मार डाला। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी सतपाल को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि सतपाल का पांच दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story