मंदिर में व्यापारी की हत्या : दो दिन से लापता सोनीपत के व्यापारी का लहूलुहान शव मंदिर में मिला, पुजारी गायब

Police team investigating at the temple in Gopalpur village of Sonipat.
X
सोनीपत के गोपालपुर गांव के मंदिर में जांच करती पुलिस टीम।
सोनीपत के खरखौदा हलके से 20 मार्च को दोपहर 3 बजे से कॉस्मेटिक की दुकान करने वाले 65 वर्षीय बालकिशन लापता थे। वह स्कूटी पर सवार होकर निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं था।

मंदिर में व्यापारी की हत्या : सोनीपत के खरखौदा हलके से 20 मार्च को दोपहर 3 बजे से कॉस्मेटिक की दुकान करने वाले 65 वर्षीय बालकिशन लापता थे। वह स्कूटी पर सवार होकर निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं था। पुलिस कॉल डिटेल से उनकी तलाश करते हुए गोपालपुर स्थित बावरिया मंदिर में पहुंची। यहां ताला लगा हुआ था और पुजारी भी कहीं नहीं था। मंदिर का ताला तोड़कर एंट्री की तो अंदर डेड बॉडी मिली, जिसकी पहचान बालकिशन के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें : ASI के भाई की हत्या : इंडस्ट्रियल एरिया में गला काटकर मार डाला, कार में मिली शराब की बोतल और सोड़ा, करीबी पर शक

एफएसएल की टीम ने जांच की

सूचना पाकर डीसीपी नरेंद्र कादयान, सीआईए खरखौदा और सीआईए सोनीपत की टीम ने मंदिर में पहुंचकर जांच शुरू की। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है।

पुजारी से हुई थी आखिरी बार बात

पुलिस ने बताया कि कॉल डिटेल से पता चला है कि आखरी बार बालकिशन की फोन पर आचार्य राजकुमार से बातचीत हुई थी। कॉल डिटेल के आधार पर ही वे गोपालपुर में मंदिर तक पहुंचे। गोपालपुर के बावरिया मंदिर के अंदर उनकी डेड बॉडी मिली है। थाना प्रभारी का कहना है कि दुकानदार के सिर में काफी चोट लगी हुई है। प्रथम दृष्टया हत्या ही लग रही है। आरोपी पुजारी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें : 13 महीने बाद खनौरी बॉर्डर चालू : हरियाणा और पंजाब पुलिस ने सड़क से हटवाए बैरिकेड्स, उद्योगों को 10 हजार करोड़ का नुकसान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story