सोनीपत में बड़ा हादसा: हिंदुस्तान पोली फोम कंपनी जलकर राख, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

sonipat fire case
X
सोनीपत इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्टरी में आग लगने के बाद बुझाने का प्रयास करते कर्मचारी।
हरियाणा के सोनीपत के इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब नाथूपुर एरिया में एक बड़ी फोम फैक्टरी में आग लग गई, जिसमें करोड़ों के नुकसान की आशंका है।

सोनीपत में बड़ा हादसा : हरियाणा के सोनीपत जिले के नाथूपुर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार शाम अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब हिंदुस्तान पोली फोम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग भड़क उठी। घटना करीब शाम 4:30 बजे की है, जब फैक्ट्री के अंदर उत्पादन का काम चल रहा था। अचानक धुएं का गुबार उठते ही कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुंडली फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। गनीमत रही कि समय रहते सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी की जान नहीं गई।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। चूंकि फैक्ट्री में फोम का उत्पादन होता है, इसलिए आग तेजी से फैल गई और थोड़ी ही देर में चारों ओर लपटें फैल गईं। प्लास्टिक व फोम सामग्री ने आग को और विकराल रूप दे दिया। आग पर काबू पाने के लिए 8 से अधिक दमकल गाड़ियां लगातार जुटी रहीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री के चार शेड पूरी तरह ध्वस्त हो गए और अंदर का अधिकतर सामान जलकर खाक हो गया।

करोड़ों का नुकसान, कोई हताहत नहीं

फैक्ट्री मालिक को घटना की जानकारी दे दी गई है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, इस हादसे में कंपनी को करोड़ों का आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शॉर्ट सर्किट के कारणों की पुष्टि करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story