गन्नौर: लापता युवक की हत्या कर शव यमुना किनारे गाड़ा, शराब पार्टी में झगड़ा होने पर ली जान

Crime News
X

सोनू की फाइल फोटो। 

सोनू और करीब 10-12 युवकों के बीच शराब पार्टी के दौरान कहासुनी हुई, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को बाइक पर ले जाकर मिट्टी में दबा दिया।

हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लापता 29 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को यमुना नदी के तट पर मिट्टी में दबा दिया गया। पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाकर शव बरामद कर लिया है।

दवा लेने निकला था घर से

मृतक की पहचान गन्नौर के बेगा गांव निवासी सोनू शर्मा उर्फ टिटा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सोनू 12 जनवरी की शाम को घर से यह कहकर निकला था कि वह मेडिकल स्टोर से दवा लेने जा रहा है। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। सोनू का कहीं पता न चलने पर उसके बड़े भाई मोनू शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

जांच के दौरान गन्नौर पुलिस ने इलाके के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फुटेज की जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक टूट गया और उसने सोनू की हत्या की बात स्वीकार कर पूरी वारदात का खुलासा कर दिया।

शराब पार्टी और खूनी संघर्ष की दास्तां

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वारदात वाले दिन सोनू को कुछ युवक अपने साथ राकसेड़ा-बुढ़नपुर मार्ग पर ले गए थे। वहां करीब 10 से 12 युवकों के बीच शराब पार्टी चल रही थी। नशे की हालत में सोनू और अन्य युवकों के बीच किसी पुरानी रंजिश या बात को लेकर तीखी बहस हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ी कि युवकों ने सोनू पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली।

यमुना के रेतीले तट पर शव छिपाया

हत्या के बाद आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। वे सोनू के शव को मोटरसाइकिल से लेकर बेगा गांव के पास यमुना नदी के किनारे ले गए। वहां रेतीली जमीन में गहरा गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया गया ताकि किसी को भनक न लगे। शुक्रवार सुबह पुलिस प्रशासन, ड्यूटी मजिस्ट्रेट और एफएसएल (FSL) की फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफी के साए में शव को बाहर निकाला गया।

मृतक का भी है आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस जांच में एक और अहम पहलू सामने आया है। मृतक सोनू शर्मा उर्फ टिटा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2021 में सोनू ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पानीपत में एक सीजेएम के गनमैन पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। उसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या पुरानी रंजिश या गैंगवार का परिणाम तो नहीं है।

अन्य फरार आरोपियों की पहचान पूरी

एसीपी ऋषिकांत ने मीडिया को बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य संदिग्ध की निशानदेही पर यमुना किनारे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस की टीमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story