murder in UP: साले की शादी में जा रहे जीजा की हत्या, बाइक व डेढ़ लाख के नोटों का हार लूटा

murder in up sonipat youth
X

सोनीपत निवासी शाहनवाज की यूपी के शामली में हुई हत्या। 

हरियाणा के सोनीपत के युवक की यूपी के शामली में सरेराह हत्या हो गई। वह पत्नी के साथ साले की शादी में जा रहा था। लुटेरे ने बाइक और डेढ़ लाख रुपये का नोटों का हार लूट लिया।

murder in UP : साले की शादी में शामिल होने जा रहे युवक की बीच रास्ते में नृशंस हत्या कर दी गई। युवक अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था और दूल्हे के लिए डेढ़ लाख रुपये के नोटों का हार लेकर जा रहा था। लेकिन रास्ते में बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर लूट के इरादे से गला रेत दिया और उसकी पत्नी की आंखों के सामने ही उसे मौत के घाट उतारकर फरार हो गए। यह दर्दनाक वारदात उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हुई। मृतक की पहचान सोनीपत जिले के गन्नौर के गढ़ी झिझारा निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज के रूप में हुई है।

घर से निकला था नोटों का हार लेकर

शाहनवाज अपनी पत्नी महफरीन के साथ उत्तर प्रदेश के खुरगान गांव जा रहा था, जहां उसकी पत्नी के मामा के बेटे की शादी हो रही थी। बुधवार रात को ही वह अपनी ससुराल पहुंच गया था और गुरुवार सुबह करीब 9:15 बजे महफरीन के साथ बाइक पर सवार होकर कैराना से खुरगान की ओर निकला। साथ में डेढ़ लाख रुपए का नोटों से बना हार भी था, जो दूल्हे के लिए ले जा रहे थे।

लाठी-डंडों से हमला, फिर चाकुओं से वार

शाहनवाज के साले बिलाल के मुताबिक वह थोड़ी देर के लिए कैराना में रुक गया था। जबकि शाहनवाज और उसकी पत्नी पहले ही निकल चुके थे। जैसे ही वे बेरी के बाग के पास पहुंचे तो दो बाइकों पर सवार करीब 5-6 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। पहले बाइक को लाठी से मारा, जिससे दोनों गिर गए। इसके बाद बदमाश हार छीनने लगे। जब शाहनवाज ने विरोध किया तो उस पर चाकुओं से कई वार किए गए।

पत्नी की चीखें और रहम की अपील भी बेअसर

महफरीन ने बदमाशों के सामने कई बार पति की जान बख्शने की गुहार लगाई, लेकिन हमलावरों को जरा भी दया नहीं आई। शाहनवाज खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। बदमाश उसकी बाइक और हार लेकर मौके से फरार हो गए।

कुछ संदिग्धों के फुटेज मिले

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शाहनवाज को अस्पताल लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के बाद उसका शव गांव लाया जाएगा, जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। शामली के एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हत्या लूट के इरादे से की गई है। मृतक के गले और सीने पर चाकुओं के कई घाव मिले हैं। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ संदिग्धों के चेहरे कैद हुए हैं, जिनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

दो बच्चों का पिता था

शाहनवाज पेशे से बढ़ई था और अपने पिता की फर्नीचर की दुकान संभालता था। वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था और दो मासूम बच्चों का पिता था। उसकी असमय मौत ने न सिर्फ एक पत्नी को विधवा बना दिया, बल्कि बच्चों के सिर से पिता का साया भी छीन लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story