हरियाणा में हिमाचल की बस दुर्घटनाग्रस्त: 13 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर, सुरक्षित यात्रियों को भेजा दिल्ली

himachal bus accident in haryana
X

हरियाणा के सोनीपत में दुर्घटनाग्रस्त हिमाचल की बस। 

बस में कुल 38 यात्री सवार थे। घायलों में एक बच्चा और महिला भी शामिल हैं। सात घायलों को सोनीपत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ज्यादातर यात्रियों को मामूली चोटें आईं।

हरियाणा के सोनीपत में आज सुबह (19 अगस्त) हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बस बहालगढ़ फ्लाईओवर के पास एक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं, जबकि कुछ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह बस हिमाचल के कांगड़ा जिले के पालमपुर से दिल्ली जा रही थी और इसमें कुल 38 यात्री सवार थे।

अचानक ब्रेक बनी हादसे की वजह

बस के कंडक्टर संजीव ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब पौने 5 बजे हुआ। बस के आगे एक ट्रक चल रहा था जिसने अचानक ब्रेक लगा दी। ट्रक के अचानक रुकने से बस उससे जा टकराई। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर सुरेंद्र कुमार के हाथ में और कंडक्टर संजीव के सिर में चोट लगी।

घायलों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं। हालांकि, ज्यादातर यात्रियों को मामूली चोटें ही आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 7 घायलों को सोनीपत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

सुरक्षित यात्रियों को किया गया रवाना

हादसे के बाद जो यात्री सुरक्षित थे, उन्हें HRTC की दूसरी बसों में दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। बस ड्राइवर सुरेंद्र कुमार हिमाचल के जयसिंहपुर और कंडक्टर संजीव पालमपुर के रहने वाले हैं। इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

यह घटना यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता पैदा करती है, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित रहे। बस कर्मचारियों ने भी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद की और अन्य यात्रियों की यात्रा सुनिश्चित की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story