मुरथल से कनेक्ट होगा बहालगढ़ रोड: सोनीपत में नया बाईपास लोगों को जाम से दिलाएगा राहत, सफर बनेगा आसान

5 roads will be built in Ghaziabad
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Haryana New Mini Bypass: सोनीपत में मिनी बाईपास बनाया जाएगा। इस बाईपास के बन जाने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। यात्रियों को नेशनल हाईवे 44 के लिए आवाजाही का एक नया ऑप्शन मिल जाएगा।

Haryana New Mini Bypass: सोनीपत में बहुत जल्द मिनी बाईपास बनाया जाएगा। बाईपास के बन जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह बाईपास गोहाना रोड बाईपास से डीक्रस्ट के पीछे से होते हुए रेवली गांव के पास मुरथल रोड और इसके बाद बहालगढ़ रोड से सीधे कनेक्ट होगा। इस बाईपास से लोगों को सुगम ट्रैफिक संचालन के संचालन के साथ नेशनल हाईवे 44 के लिए आवाजाही का एक नया विकल्प भी मिल जाएगा।

बाईपास के लिए करोड़ों रूपये मंजूर किए

बता दें कि रोहतक रोड को ककरोई रोड से जोड़ने के लिए 2.5 km लंबे मिनी बाईपास को बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। ऐसी संभावना जताई जा रही है 6 महीने में इसे बना लिया जाएगा। लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए रोहतक रोड से ककरोई तक 33 फुट चौड़े मिनी बाईपास को बनाने की योजना बनाई गई थी। बाईपास को लेकर पिछले साल अगस्त में वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें 4.01 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था।

मुरथल रोड और बहालगढ़ रोड होंगे कनेक्ट

मिनी बाईपास को लेकर इस साल भी सोनीपत मेट्रो डिवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। मीटिंग में गोहाना रोड बाईपास से लेकर मुरथल रोड और बहालगढ़ रोड को एक मिनी बाईपास के माध्यम से जोड़ने के लिए चर्चा की गई थी। ऐसा कहा जाता है कि गोहाना रोड बाईपास से सिंचाई विभाग का एक सूखा रजबाहा मौजूद हैं। यह डीक्रस्ट के पास से गांव रेवली के पास मुरथल रोड और गाए बहालगढ़ रोड तक जाता है। इस पर अगर टू-लेन सड़क बना दी जाए तो यह लोगों के लिए मिनी बाईपास की तरह काम करेगा। इस सड़क के बन जाने के बाद लोग आसानी से मुरथल रोड से सीधे बहालगढ़ रोड पर पहुंच सकते हैं। मुरथल रोड से सीधे गोहाना बाईपास पर आवाजाही हो सकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story