Sonipat Double Murder: हरियाणा के सोनीपत में बाप-बेटे की हत्या, स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने बरसाई गोलियां

हरियाणा के सोनीपत में दिनदहाड़े बाप-बेटे की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Sonipat Double Murder: हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार को बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने हाईवे पर बाइक सवार बाप-बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बदमाशों ने करीब 10-15 राउंड फायरिंग की। इससे दोनों की मौके पर ही मत हो गई। यह वारदात घटना खरखौदा शहर के बाइपास स्थित थाना कलां चौक के पास पास हुई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी स्कॉर्पियो से भाग रहे थे, जिसके दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर के बाद हमलावरों ने गाड़ी से उतरकर वहां से गुजर रहे युवक की बाइक छीनकर फरार हो गए। मृतकों की पहचान गांव गोपालपुर निवासी धर्मबीर और उनके बेटे मोहित के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह वे दोनों किसी काम से बाहर जा रहे थे। इसी दौरान स्कार्पियो सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं।
जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर क्राइम और फॉरेंसिक की टीमों को बुलाया गया, जिन्होंने सबूत इकट्ठा किए। अब पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 एनएच-34 पर थानाकलां चौक पर वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि गोपालपुर के रहने वाले धर्मबीर अपने बेटे मोहित के साथ बाइक से सोनीपत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड की ओर से स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे मौके पर ही बाप-बेटे की मौत हो गई।
पुरानी रंजिश के कारण वारदात
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मोहित पर लगभग एक साल पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था, जिसमें उसे गोली लगी थी। उस हमले में मोहित बच गए थे। पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
