रिश्वतखोरी पर लगाम: गोहाना में एफसीआई मैनेजर 30 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

गोहाना में एफसीआई मैनेजर 30 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
X

सोनीपत के गोहाना में रिश्वत लेने का आरोपी एसीबी की गिरफ्त में। 

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में FCI के एक मैनेजर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। एक मामले में शिकायतकर्ता को आरोपी लगातार चक्कर कटवा रहा था।

रिश्वतखोरी पर लगाम : हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसीबी की टीम ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के एक मैनेजर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। यह कार्रवाई ACB द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई। सूत्रों के अनुसार, एफसीआई में तैनात मैनेजर धर्मेंद्र सिंह कटारिया पर आरोप है कि उसने एक मामले में काम करवाने के बदले एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए की मांग की थी। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की, जिसके बाद ACB ने शिकायत की पुष्टि करने के लिए प्रारंभिक जांच शुरू की।

रिश्वत की रकम लेते रंगेहाथ दबोचा

जांच में आरोप सही पाए जाने पर टीम ने ट्रैप की रूपरेखा तैयार की और मंगलवार को गोहाना स्थित एफसीआई कार्यालय के पास जाल बिछाया गया। जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया। मौके से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। इस कार्रवाई के दौरान ACB की टीम पहले से ही घटनास्थल के आसपास तैनात थी और पूरी योजना को बेहद सतर्कता के साथ लागू किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी धर्मेंद्र सिंह को स्थानीय पुलिस थाने लाया गया, जहां से उसे आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आरोपी के पिछले बैकग्राउंड की भी हो रही जांच

धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, अब ACB यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी इससे पहले भी रिश्वतखोरी के मामलों में लिप्त रहा है या नहीं। इस सिलसिले में उसके कार्यकाल की पिछली गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि हाल के महीनों में हरियाणा एसीबी ने कई प्रभावशाली अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोपों में पकड़ा है। गोहाना की यह कार्रवाई भी उसी कड़ी का हिस्सा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story