ACB raid: सोनीपत में घायल मजदूरों की फाइल के लिए रिश्वत लेते ESIC मैनेजर गिरफ्तार

acb raid sonipat bribe case
X

सोनीपत में एसीबी की टीम ने ईएसआईसी मैनेजर को रिश्वत लेते पकड़ा। 

हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ESIC डिस्पेंसरी के सेंट्रल मैनेजर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। घायल मजदूरों पर भी आरोपी को तरस नहीं आया तो यह कार्रवाई हुई।

ACB raid : हरियाणा के सोनीपत जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ACB की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ESIC डिस्पेंसरी के सेंट्रल मैनेजर को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। आरोपी मैनेजर मजदूरों के मुआवजे की फाइल पास करने के नाम पर ठेकेदार से पैसों की मांग कर रहा था।

16 हजार में से 5 हजार ले चुका था पहले

मामला राठधाना मोड़ के पास स्थित ESIC डिस्पेंसरी से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, आरोपी मैनेजर विनोद ने एक ठेकेदार से कुल 16 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। इसमें से 5 हजार रुपये पहले ही ले चुका था, जबकि शेष 11 हजार रुपये गुरुवार को लेना तय हुआ। जैसे ही विनोद ने रकम स्वीकार की, एसीबी की टीम ने उसे सोनीपत के राई क्षेत्र में स्थित एक कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

दो मजदूरों को थी मदद की जरूरत

ठेकेदार सागर ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि उसकी देखरेख में काम करने वाले दो मजदूर हाल ही में मशीनों पर काम करते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन मामलों में ईएसआईसी की ओर से मुआवजा मिलना था। लेकिन मंजूरी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए डिस्पेंसरी मैनेजर ने रिश्वत की मांग की। इससे परेशान होकर ठेकेदार ने एसीबी से संपर्क किया और पूरी योजना तैयार की गई।

तीन महीने पहले हुआ था तबादला

गिरफ्तार आरोपी विनोद मूल रूप से सोनीपत का निवासी है। उसका तबादला लगभग तीन महीने पहले ही फरीदाबाद से सोनीपत डिस्पेंसरी में हुआ था। सूत्रों का कहना है कि नए स्थान पर आने के बाद से ही उसने मजदूरों और ठेकेदारों से जुड़े मामलों में अनियमितताएं शुरू कर दी थीं। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिश्वतखोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य संभावित मामलों और नेटवर्क की जांच की जा सके। टीम ने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story