Haryana Encounter News: CRPF जवान के हत्यारोपियों का सोनीपत पुलिस ने किया एनकाउंटर

sonipat encounter
X
सीआरपीएफ जवान की हत्या के आरोपी अस्पताल में भर्ती। 
हरियाणा के सोनीपत जिले में सीआरपीएफ जवान की हत्या के दो आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। छिनौली गांव में इनके साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई।

Haryana Encounter News : हरियाणा के सोनीपत जिले में शुक्रवार शाम पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना खरखौदा थाना क्षेत्र के छिनौली गांव में हुई, जहां पुलिस ने CRPF जवान कृष्ण कुमार हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दमकन खेड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय अजय और 25 वर्षीय निशांत के रूप में हुई है। दोनों पर हरियाणा पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने मौके से .315 बोर की दो देसी पिस्तौल भी बरामद की हैं।

पुलिस को देखते ही गोलियां चलाईं

पुलिस को सूचना मिली थी कि अजय और निशांत छिनौली गांव के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं। इस पर गोहाना क्राइम यूनिट के इंस्पेक्टर अंकित नांदल की अगुवाई में टीम वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियां दोनों के पैरों में लगीं और वे मौके पर ही काबू कर लिए गए। दोनों को खरखौदा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

CRPF जवान की हत्या से जुड़ा मामला

ये वही अजय और निशांत हैं, जिन पर CRPF जवान कृष्ण कुमार की हत्या का आरोप है। 27 जुलाई 2025 की रात को गांव में हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया था। कृष्ण कुमार छुट्टी पर अपने परिवार के पास आए हुए थे। तभी कुछ युवकों ने उन्हें घर से बाहर बुलाया और उन पर कई राउंड फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल कृष्ण को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शहीद जवान के हैं तीन छोटे बच्चे

कृष्ण कुमार करीब 11 साल पहले CRPF में भर्ती हुए थे। सात साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। हत्या से महज तीन दिन पहले ही उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। यह खबर पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा लेकर आई थी।

कांवड़ यात्रा से जुड़ा विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि कृष्ण कुमार का विवाद गांव के ही कुछ युवकों से कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ था। 22 जुलाई को हरिद्वार से कांवड़ लाते समय झगड़ा हुआ, जो बाद में बढ़ गया। इसी रंजिश में कृष्ण की हत्या की साजिश रची गई।

तीन आरोपी पहले पकड़े जा चुके

कृष्ण कुमार हत्याकांड में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, अजय और निशांत फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई छापेमारियां कीं लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। अंततः शुक्रवार को दोनों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया गया। सोनीपत पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या, अवैध हथियार रखने और आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में केस दर्ज है। अदालत में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story