Encounter in Sonipat: सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 4 गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से 1 घायल

Three arrested for firing in Welcome
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Police Encounter: सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी हुई है।

Police Encounter: सोनीपत में मंगलवार सुबह क्राइम यूनिट सेक्टर 27 और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ता करा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने घायल समेत चार बदमाशों को पकड़ लिया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, ताकि इनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके।

पुलिस ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, सोनीपत क्राइम ब्रांच नाइट पेट्रोलिंग के दौरान सेक्टर 27 थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। उस दौरान पुलिस ने देखा कि नेशनल हाईवे 334 B के किनारे 4 लोग बैग लेकर खड़े थे। बताया जा रहा है कि चारों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। ऐसे में पुलिस ने चारों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उनमें से एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी और भागने की कोशिश करने लगे।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के वक्त बिधल गांव के रहने वाले बदमाश चांद के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने चांद को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। चांद पर हत्या, हत्या प्रयास और दूसरे संगीन मामलों में करीब 18 वारदातो को अंजाम देने का आरोप था।

बदमाशों के कब्जे से कट्टा, चरस बरामद

बताया जा रहा है कि 2022 में चांद जेल से पैरोल पर बाहर आया था। बाहर आकर चांद नशा तस्करों के साथ धंधा कर रहा था। पुलिस ने चांद पर 10000 का इनाम घोषित किया हुआ था। इसके अलावा पुलिस ने निशांत उर्फ काला, सचिन उर्फ़ टिंकू, मनीष उर्फ मोनू को भी अरेस्ट कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से पांच अवैध देसी कट्टे और करीब 470 ग्राम चरस भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों पर भी अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story