खौफनाक वारदातें: सोनीपत में बुजुर्ग महिला की नग्न अवस्था में लाश मिली, पानीपत में युवक की गर्दन काटी

हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के सोनीपत और पानीपत जिलों से रोंगटे खड़े कर देने वाली दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। सोनीपत में जहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव निर्वस्त्र हालत में खेतों से मिला, वहीं पानीपत में 39 वर्षीय युवक की उसके घर के भीतर गर्दन कटी हुई लाश मिली। इन दोनों ही मामलों से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।
सोनीपत में चारा लेने गई बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म का शक
सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की खबर फैली। 60 वर्षीय महिला रविवार दोपहर करीब 3 बजे अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेतों की ओर गई थी। जब देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।
रातभर तलाश के बाद सुबह मिला शव
परिजनों ने रातभर खेतों और आसपास के इलाकों की खाक छानी, लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चला। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले, तो उन्होंने एक महिला का शव जमीन पर पड़ा देखा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मृतका की पहचान की। शव की स्थिति देख हर कोई दंग रह गया।
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
मृतका का शव नग्न अवस्था में था और उसके कपड़े फटे हुए थे। घटनास्थल के हालात चीख-चीख कर बयां कर रहे थे कि महिला के साथ पहले कुकृत्य किया गया और फिर साक्ष्य मिटाने या पहचान छुपाने के लिए उसकी जान ले ली गई। मृतका के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं, जो सभी विवाहित हैं। महिला अपने पति के साथ गांव में ही रहती थी।
एफएसएल और पुलिस की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया। विशेषज्ञों ने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारणों और दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पानीपत में घर के भीतर युवक की निर्मम हत्या
पानीपत से भी एक ऐसी ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां सैनी कॉलोनी में रहने वाले 39 वर्षीय सुनील की उसके ही कमरे में गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। सुनील मजदूरी करता था और वह अपनी पत्नी व बच्चों से अलग मकान में अकेला रहता था।
रोशनदान से पत्नी ने देखा खौफनाक मंजर
रविवार को सुनील की पत्नी चर्च गई हुई थी और बच्चे अपने ननिहाल गए थे। दोपहर के बाद जब उसकी पत्नी उससे मिलने पहुंची, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार आवाज देने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पत्नी ने मकान के रोशनदान से भीतर झांका। वहां का नजारा देख उसकी रूह कांप गई। उसने तुरंत अपने बेटे को रोशनदान के रास्ते अंदर भेजा और दरवाजा खुलवाया। अंदर सुनील का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा था।
हड्डी तक कटी, सिर पर भी गहरे वार
शुरुआती तौर पर परिवार इसे आत्महत्या का मामला बता रहा था, क्योंकि शव के पास ही एक खून से सनी दरात (चारा काटने का औजार) पड़ी थी। सुनील के भाई अमन का कहना है कि वह शराब का आदी था और शायद नशे में उसने यह कदम उठाया, लेकिन जब एफएसएल प्रभारी डॉ. नीलम आर्या की टीम ने मुआयना किया, तो मामला पूरी तरह से हत्या की ओर मुड़ गया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम के शक के पीछे ठोस कारण
1. गहरा जख्म: सुनील की गर्दन की हड्डी तक कट चुकी थी, जो खुद से करना लगभग असंभव है।
2. सिर पर वार: उसके सिर के बीचों-बीच भी गहरे घाव के निशान मिले हैं।
3. कमरे की हालत: कमरे में बिजली का बोर्ड टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था, जो संघर्ष की ओर इशारा करता है।
हत्यारे ने हत्या के बाद सुसाइड का रूप देने की कोशिश की
पुलिस का मानना है कि हत्यारे ने सुनील की हत्या करने के बाद इसे सुसाइड का रूप देने की कोशिश की है। कमरे में दाखिल होने और बाहर निकलने के कई रास्ते हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। किला थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस उलझी गुत्थी से पर्दा उठ पाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
