हिस्ट्रीशिटर प्रीतम प्रकाश हत्याकांड: 3 साल बाद हत्यारी पत्नी का खुला राज, प्रेमी और रिश्तेदार भी अरेस्ट

Pritam prakash murder
X

पत्नी ने प्रेमी और रिश्तेदार संग मिलकर की पति की हत्या।

दिल्ली पुलिस ने 5 जुलाई 2022 में हुए हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए इस आरोपी महिला के साथ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानिये कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे...

Pritam Prakash Murder: दिल्ली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर प्रीतम सिंह हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया है। शुरुआत में इस हत्याकांड के पीछे गैंग वॉर का अंदेशा जताया जा रहा था, लेकिन अब तीन साल बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि प्रीतम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी सोनिया और प्रेमी रोहित को अरेस्ट कर लिया है, जबकि एक रिश्तेदार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर प्रीतम सिंह का शव 5 जुलाई 2022 को हरियाणा के सोनीपत में एक नाले से बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इसके बाद सोनिया ने पुलिस को सूचना दी कि उसका पति कई दिनों से लापता है। पुलिस ने शक के आधार पर शव का डीएनए परीक्षण कराया तो उसकी शिनाख्त प्रीतम सिंह के रूप में हुई हो गई। उधर, प्रीतम सिंह की पत्नी सोनिया भी पुलिस को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा चुकी थी। सोनिया ने पुलिस को बताया कि उसका पति अक्सर गायब हो जाता है। लेकिन, जब लगातार मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला और कॉल बैक नहीं हुई तो उसने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी। सोनिया ने जब शव की शिनाख्त अपने पति के रूप में की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी।

तीन साल तक भटकती रही पुलिस

दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की। प्रीतम सिंह हिस्ट्रीशीटर था, लिहाजा उसके खिलाफ डकैती, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर मामलों समेत 10 से अधिक क्रिमनल केस दर्ज थे। शुरुआत में लग रहा था कि वो गैंग वॉर की वजह से निशाना बना है। लेकिन, उसका मोबाइल गायब होना पुलिस को पच नहीं पा रहा था। पुलिस ने प्रीतम की पत्नी समेत सभी दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हासिल नहीं हुआ। अब तीन साल बाद दिल्ली पुलिस ने इस सोनीपत हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।

कैसे खुला हत्यारिन पत्नी का राज

पुलिस ने प्रीतम सिंह के फोन को सर्विलांस पर लगा रखा था। तीन साल तक फोन एक्टिव नहीं हुआ। लेकिन, जैसे ही किसी ने फोन ऑन किया, पुलिस को तुरंत जानकारी मिल गई। पुलिस ने तुरंत छापा मारकर रोहित नाम के शख्स को दबोच लिया। पूछताछ में उसने झूठ बोलने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसने जुर्म कबूल लिया। उसके कबूलनामे के बाद प्रीतम की पत्नी सोनिया और उसके रिश्तेदार विजय को अरेस्ट किया जा चुका है।

कातिल पत्नी का कबूलनामा

पूछताछ में सोनिया ने बताया कि उसका पति प्रीतम रोजाना उससे मारपीट करता था। इस दौरान उसके रोहित से अवैध संबंध बन गए। इसके बाद प्रीतम की हत्या करने की साजिश रची गई। रोहित ने सोनिया से इस काम के लिए छह लाख रुपये मांगे। उसके पास इतने रूपये नहीं थे, लिहाजा उसने अपने रिश्तेदार को 50 हजार की सुपारी दे दी। पुलिस ने बताया कि सोनिया ने प्रीतम के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों के तीन बच्चे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story