रिश्वतखोरी में दो काबू: दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर ने मांगे एक करोड़, सोनीपत में क्लर्क को रिश्वत लेने भेजा

एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में रिश्वत की रकम लेने का आरोपी क्लर्क।
रिश्वतखोरी में दो काबू : हरियाणा के सोनीपत जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राइवेट स्कूल के क्लर्क और दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस वक्त अंजाम दी गई जब क्लर्क को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। जांच में सामने आया कि क्लर्क यह रकम दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर के निर्देश पर ले रहा था, जो खुद एक आपराधिक मामले में आरोपी से मोटी रकम की मांग कर रहा था।
दो केस में दिलानी थी राहत, मांगे थे एक करोड़
मामला दिल्ली के अलीपुर थाने में प्रॉपर्टी विवाद में दर्ज दो मुकदमों से जुड़ा है। बड़वासनी गांव के निवासी विपिन कुमार ने रोहतक ACB को शिकायत दी थी कि उसके रिश्तेदार प्रवीन लाकड़ा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो आपराधिक केस दर्ज किए हैं। इनमें से एक केस की जांच दिल्ली पुलिस की इन्वेस्टिगेशन यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर सुनील जैन के पास थी। आरोप है कि इंस्पेक्टर सुनील जैन ने प्रवीन को एक मुकदमे से बाहर निकालने और दूसरे केस में धाराएं हल्की करने के बदले 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। कई दौर की बातचीत के बाद सौदा 70 लाख रुपये में तय हुआ।
भाई के स्कूल के क्लर्क को दिलवाए पैसे
इंस्पेक्टर जैन ने यह रकम सीधे न लेकर अपने भाई के स्कूल में कार्यरत क्लर्क के माध्यम से लेने की योजना बनाई। आरोपी क्लर्क संदीप निजी स्कूल में काम करता है, जो इंस्पेक्टर सुनील जैन के भाई का है। संदीप को निर्देश दिए गए थे कि वह एक किश्त के रूप में 30 लाख रुपये ले। ACB ने जैसे ही लेन-देन की सूचना पाई, सोनीपत में संदीप पर नजर रखी गई और उसे पैसे लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। संदीप की गिरफ्तारी के बाद ACB ने तत्काल एक दूसरी टीम को दिल्ली रवाना किया, जहां इंस्पेक्टर सुनील जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज
ACB इंस्पेक्टर प्रमिला ने बताया कि यह पूरा ऑपरेशन रोहतक और सोनीपत यूनिट्स की संयुक्त कार्रवाई का नतीजा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है और आज यानी शुक्रवार को दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
