सोनीपत कोर्ट परिसर में खूनी खेल: तलाक केस में वकील पर जानलेवा हमला, जानें पत्नी और परिजनों पर क्या आरोप लगा

Attack on lawyer
X

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

पत्नी पर फोन कर अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों को कोर्ट बुलाने का आरोप, सभी ने मिलकर उन पर हमला किया। अन्य वकीलों के बीच-बचाव से उनकी जान बच सकी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

सोनीपत कोर्ट परिसर में एक वकील ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। यह घटना तब हुई जब पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला अदालत में चल रहा है। इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीड़ित की पत्नी भी वकील हैं

गोहाना के गांव मुडलाना के रहने वाले एडवोकेट राकेश ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी प्रीति भी वकील हैं और दोनों ही सोनीपत कोर्ट में वकालत का अभ्यास करते हैं। राकेश के अनुसार उनके और उनकी पत्नी के बीच फिलहाल तलाक का मुकदमा चल रहा है। राकेश का आरोप है कि कोर्ट परिसर के भीतर ही उनकी पत्नी प्रीति और उसके परिवार के सदस्यों ने उन पर घातक हथियारों से हमला किया। उन्होंने बताया कि उन पर फरसा, चाकू और हेलमेट से वार किया गया, जिससे उनके सिर में चोट आई।

राकेश ने यह भी खुलासा किया कि कोर्ट हॉल में उनकी और उनकी पत्नी की सीट एक ही है, जिसको लेकर पहले भी दोनों के बीच विवाद होते रहे हैं। यह बताता है कि तनाव पहले से ही काफी था।

साजिश का आरोप

राकेश ने शिकायत में 28 जुलाई की घटना की पूरी जानकारी दी है। राकेश कहा कि सुबह करीब 10:30 बजे जब वे सीट पर बैठे थे तो उनकी पत्नी प्रीति ने फोन कर अपने भाई सचिन, मीत, बुआ के लड़के छांगा, बुआ प्रवीण और 3-4 अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। राकेश ने आरोप लगाया कि ये सभी लोग फरसा और चाकू जैसे खतरनाक हथियारों से लैस होकर कोर्ट परिसर में पहुंचे। हमले के दौरान राकेश ने सचिन पर जान से मारने की धमकी देने और फिर हेलमेट से उनके सिर पर वार करने का आरोप लगाया। इस वार से राकेश मौके पर ही गिर पड़े।

हमलावरों का जान से मारने का इरादा था

राकेश ने बताया कि हमलावरों का इरादा उन्हें जान से मारने का था, लेकिन मौके पर मौजूद अन्य वकीलों ने तत्परता दिखाते हुए बीच-बचाव किया। वकीलों के हस्तक्षेप से ही राकेश की जान बच सकी। बीच-बचाव के बाद, आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कोर्ट परिसर से फरार हो गए। इस घटना ने कोर्ट परिसर जैसे संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है।

केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की

शिकायत मिलने के तुरंत बाद ASI विजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर राकेश की शिकायत दर्ज की और उसे उच्च अधिकारियों को भेज दिया। प्राथमिक जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर, थाना शहर सोनीपत में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। FIR नंबर भी जारी कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी SI देवेंद्र को सौंपी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story