CRPF जवान की हत्या: सोनीपत में घर से बुलाकर मारी गोली, एक महीने की छुट्टी पर आए थे गांव

murder
X

कृष्ण की फाइल फोटो। 

शुरुआती जांच में हत्या का तार कांवड़ यात्रा के दौरान झगड़े से जुड़ता नजर आ रहा है। जवान का गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हुआ था। पुलिस का मानना है कि इसी झगड़े के चलते उन्हें गोली मारी गई।

हरियाणा के सोनीपत जिले में छुट्टी पर घर आए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान खेड़ी दमकन गांव के कृष्ण के रूप में हुई है, जो एक महीने की छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। पुलिस की शुरुआती जांच में इस हत्या का तार कांवड़ यात्रा के दौरान हुए एक झगड़े से जुड़ता नजर आ रहा है।

कांवड़ यात्रा में हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार जवान कृष्ण हाल ही में हरिद्वार से कांवड़ लेने गए थे। इसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई, जिसने बाद में एक बड़े झगड़े का रूप ले लिया। हालांकि, उस समय मामला शांत हो गया था और सभी अपने-अपने घरों को लौट आए थे। कृष्ण ने शिवरात्रि पर गांव के शिवालय में जलाभिषेक भी किया था।

घर के बाहर बुलाकर मारी गोली

पुलिस का कहना है कि इसी पुराने विवाद के चलते कुछ युवकों ने कृष्ण को रविवार देर रात उनके घर के बाहर बुलाया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। कृष्ण दो बच्चों के पिता थे। उनके दूसरे बेटे का जन्म मात्र 3 दिन पहले ही हुआ था। अपनी पत्नी की डिलीवरी और अन्य पारिवारिक कार्यों के लिए ही वह छुट्टी पर आए थे। इस घटना ने उनके परिवार को सदमे में डाल दिया है।

9 साल पहले CRPF में नौकरी शुरू की थी

कृष्ण ने करीब 9 साल पहले CRPF में नौकरी शुरू की थी और 7 साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनका एक 6 साल का बेटा भी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस जघन्य अपराध ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

परिजनों ने 3 युवकों के नाम बताए

परिजनों ने CRPF जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या के मामले में गांव के ही तीन युवकों अजय, निशांत और आनंद पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की चार विशेष टीमें बनाई गई हैं। इनमें दो सीआईए टीमें, एक एसीपी टीम और एक एसएचओ की टीम शामिल है। इन टीमों ने जांच का काम शुरू कर दिया है। परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस इन तीनों युवकों की तलाश में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story