सोनीपत: दिनदहाड़े आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नृशंस हत्या, गहने लूटकर बदमाश फरार, पूरे इलाके में खौफ का माहौल

Sonipat Murder
X

आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा का फाइल फोटो। 

हमलावरों ने महिला के शरीर से सोने की चेन, अंगूठी और बालियां लूट लीं। लूट की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बालियां खींचने की वजह से मृतका के कान फट गए थे।

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव सलीमपुर ट्राली में दिनदहाड़े एक महिला की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारों ने न केवल महिला की जान ली, बल्कि उसके शरीर से सोने के आभूषण भी लूट लिए। इस घटना ने पूरे इलाके में असुरक्षा और खौफ का माहौल पैदा कर दिया है।

आटा चक्की वाले मकान में मिला शव

मृतका की पहचान 55 वर्षीय उषा के रूप में हुई है, जो गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के तौर पर कार्यरत थीं। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे उषा अपने पुराने मकान में स्थित आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने के लिए गई थीं। जब वह शाम 4 बजे तक वापस नहीं लौटीं और फोन भी नहीं उठाया, तो परिवार को चिंता हुई। मृतका के पति रामनिवास (सेवानिवृत्त डीडीए कर्मचारी) ने बताया कि जब उनका भतीजा साहिल पुराने घर पहुंचा और दरवाजा खोला तो अंदर फर्श पर उषा का खून से सना हुआ शव पड़ा था।

आभूषण छीनने के लिए फाड़ दिए कान

हमलावरों की दरिंदगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उषा के सिर, चेहरे और हाथों पर तेजधार और भारी हथियारों से कई वार किए गए थे। पुलिस जांच में पता चला है कि लुटेरों ने कान की बालियां इतनी बेरहमी से खींचीं कि कान तक फट गए। महिला के गले की सोने की चेन, अंगूठी और बालियां गायब मिलीं, हालांकि सोने की चेन का लॉकेट शव के नीचे ही गिर गया था। इससे स्पष्ट होता है कि वारदात का मुख्य मकसद लूटपाट ही था।

जांच में जुटी पुलिस और डॉग स्क्वायड

वारदात की सूचना मिलते ही थाना मोहाना पुलिस, एफएसएल (FSL) टीम और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। डॉ. रवि के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। आरोपियों का सुराग लगाने के लिए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और ट्रैकर डॉग की भी मदद ली गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहले नागरिक अस्पताल और फिर खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में लोकप्रिय थीं उषा

मृतका उषा लंबे समय से गांव में सामाजिक कार्यों से जुड़ी थीं। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक दिल्ली में कार्यरत है और दूसरा विदेश में रहता है, जो हाल ही में घर आया हुआ है। एक हंसते-खेलते परिवार पर टूटे इस दुखों के पहाड़ से गांव वाले सदमे में हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाए।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पति रामनिवास की शिकायत पर थाना मोहाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं हत्या और लूटपाट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस गांव के प्रवेश द्वारों और चक्की के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। वरिष्ठ अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story