career in horticulture: MHU में 150 बीएससी हॉर्टिकल्चर सीटों पर प्रवेश शुरू, अंबाला में भी अब लगेंगी क्लास

बागवानी के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय (MHU) ने विभिन्न बागवानी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर की 150 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें हरियाणा के छात्रों के साथ-साथ अखिल भारतीय कोटा के तहत भी सीटें उपलब्ध होंगी।
117 सीटें हरियाणा के मूल निवासियों के लिए आरक्षित
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय (MHU) में बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर के लिए कुल 150 सीटें निर्धारित की गई हैं। इन सीटों में से 117 सीटें हरियाणा के मूल निवासियों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 33 सीटें अखिल भारतीय कोटा (ऑल इंडिया बेसिस) पर भरी जाएंगी। यह चार-वर्षीय स्नातक कोर्स दो अलग-अलग महाविद्यालयों में संचालित किया जाएगा:-
•बागवानी महाविद्यालय अंजनथली, नीलोखेड़ी (करनाल): यहां 120 सीटें उपलब्ध होंगी।
•बागवानी महाविद्यालय चांदसौली, अंबाला: इस नए महाविद्यालय में 30 सीटें होंगी।
अंबाला में नई कक्षाओं का शुभारंभ
MHU के कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने सोमवार को सोनीपत में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष से बागवानी महाविद्यालय चांदसौली, अंबाला में भी बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनवरी में नारायणगढ़ से इसकी घोषणा की थी। अंबाला स्थित इस महाविद्यालय में 30 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिनमें से 23 सीटें हरियाणा के छात्रों के लिए और 7 सीटें अखिल भारतीय छात्रों के लिए आरक्षित हैं।
नीलोखेड़ी में सीटों का विस्तृत विवरण
कुलपति ने यह भी बताया कि बागवानी महाविद्यालय अंजनथली, नीलोखेड़ी (करनाल) में कुल 120 सीटें निर्धारित हैं। इनमें से 94 सीटें हरियाणा के छात्रों के लिए होंगी, जबकि 26 सीटें अखिल भारतीय कोटा के तहत भरी जाएंगी। बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर चार वर्षीय कोर्स है और इसमें प्रवेश के लिए विद्यार्थी का 12वीं मेडिकल, नॉन-मेडिकल या एग्रीकल्चर स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है।
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए भी अवसर
स्नातक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ MHU में स्नातकोत्तर (M.Sc Hons) पाठ्यक्रमों के लिए भी सीटें उपलब्ध हैं
•एमएससी हॉर्टिकल्चर फ्रूट साइंस : इस कोर्स के लिए कुल 4 सीटें हैं, जिनमें से 3 हरियाणा के छात्रों के लिए और 1 आईसीएआर (ICAR) अखिल भारतीय
कोटा के लिए है।
•एमएससी हॉर्टिकल्चर वेजिटेबल साइंस : इस कोर्स के लिए भी 4 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से 3 हरियाणा के छात्रों के लिए और 1 अखिल भारतीय कोटा के
लिए आरक्षित है।
•एमएससी हॉर्टिकल्चर फ्लोरिकल्चर एंड लैंडस्केपिंग : इस कोर्स के लिए 2 सीटें निर्धारित हैं, जिसमें से 1 हरियाणा के छात्रों के लिए और 1 अखिल भारतीय
कोटा के लिए है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mhu.ac.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। बागवानी के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं।
