Sonipat bribe case: चालान जल्दी पेश करवाने के नाम पर रिश्वत लेते हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

सोनीपत में रिश्वत लेने का आरोपी हेड कांस्टेबल एसीबी की गिरफ्त में।
Sonipat bribe case : हरियाणा के सोनीपत जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ACB ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। करनाल एसीबी की टीम ने गोहाना सदर थाना में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम बलराम है और उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
एनडीपीएस केस में चाहता था राहत
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता विकास के भाई दीपक के खिलाफ सोनीपत के सिटी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था और फिलहाल वह सोनीपत जेल में बंद है। विकास अपने भाई का चालान जल्द कोर्ट में पेश करवाना चाहता था। इसी दौरान उसका संपर्क सदर थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल बलराम से हुआ। बलराम ने दावा किया कि सिटी थाना में उसका अपना साथी है और वह उसके जरिए चालान जल्दी कोर्ट में पेश करवा सकता है। लेकिन इसके लिए उसने पैसों की मांग की। आरोपी ने इस काम के एवज में 5 हजार रुपये रिश्वत की डील तय की।
दूसरे थाने के केस में भी सेटिंग का दावा
शिकायतकर्ता विकास ने तुरंत ही एसीबी करनाल यूनिट को इसकी जानकारी दी। एसीबी की टीम ने शिकायत की जांच के बाद जाल बिछाया और बुधवार को बलराम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। टीम ने मौके से रकम भी बरामद की। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह अपने थाने का केस न होने के बावजूद सेटिंग के नाम पर रिश्वत वसूलने की कोशिश कर रहा था। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन पुलिसकर्मी शामिल हैं।
कर्मचारी की गिरफ्तारी से विभाग में हड़कंप
इस गिरफ्तारी के बाद गोहाना पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एक पुलिसकर्मी के भ्रष्टाचार में फंसने से पूरे विभाग की छवि धूमिल हुई है। एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
