सोनीपत में महिला यूट्यूबर हत्याकांड: ब्वॉयफ्रैंड ने रस्सी से गला दबाकर की हत्या

Puspa Narwal Murder
X

हत्यारोपी के साथ पुलिस व पुष्पा नरवाल का फाइल फोटो। 

शादी का दबाव बनाने से परेशान होकर महिला यूट्यूबर के ब्वॉयफ्रैंड ने ही रस्सी से गला दबाकर हत्या की थी। आरोपी से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद अब पुलिस दूसरे संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी में है।

सोनीपत में महिला यूट्यूबर हत्याकांड : हरियाणा के सोनीपत में महिला यूट्यूबर की हत्या उसी के ब्वॉयफ्रैंड ने की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ब्वॉयफ्रैंड संदीप ने बताया कि पुष्पा उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। जिससे वह परेशान रहने लगा तथा उसने चार अक्टूबर की रात रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद उसने पुष्पा की मां को फोन कर पुष्पा के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी। अब पुलिस इस मामले में दूसरे संदिग्धों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है तथा हत्याकांड से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ा जा सके। पुलिस ने आरोपी संदीप को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

नौ साल पहले करेला के पंकज से हुई थी शादी

पुष्पा नरवाल की शादी करीब 9 साल पहले जींद के करेला गांव निवासी पंकज के साथ हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं। बताया जाता है कि यूट्यूब पर चैनल बनाने के बाद पुष्पा अक्सर घर से बाहर रहती थी तथा पिछले करीब एक सात तो सोनीपत के हरसाना कलां निवासी संदीप के घर के घर किराए पर रह रही थी। दोनों एक साथ काम करते थे। जिस कारण अक्सर दोनों का घर से आना जाना भी साथ ही होता था। दोनों के एक साथ यूट्यूब पर कई वीडियो हैं।

पुष्पा के यूट्यूब पर साढ़ 57 हजार ससक्राइबर

पुष्पा ने यूट्यूब पर पुष्पा नरवाल नाम से अपना हुआ था। जबकि संदीप का संदीप हरियाणवी के नाम से यूट्यूब चैनल है। पुष्पा के यूट्यूब पर करीब 57500 ससक्राइबर हैं। चैनल पर अपलोड किए गए 187 वीडियो में से अधिकतर हरियाणवी नाटक हैं। पुष्पा गानों पर शार्ट वीडियो भी बनाती थी। पुष्पा के इंस्टा पर 31 हजार व फेसबुक पर 5500 फॉलोअर्स हैं। संदीप के यूट्यूब चैनल के करीब दो हजार ससक्राइबर हैं।

फर्श पर पड़ा मिला था शव

पुष्पा की मां ने 5 अक्टूबर को सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि चार अक्टूबर की रात संदीप ने जब फोन कर पुष्पा के फांसी लगाने की सूचना दी तो वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। तब पुष्पा का शव संदीप के घर में फर्श पर पड़ा मिला था। जिसके बाद उसने पुष्पा की हत्या की आशंका जताई थी। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक ने बताया कि वारदात के मुख्य आरोपी संदीप ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने रस्सी से गला घोंटकर पुष्पा की हत्या की। दूसरे लोगों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

शनिवार सुबह दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर ट्रेन आगे कूदकर 34 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान मेहर सिंह (34) निवासी गांव जहरी सोनीपत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक के पास घुम रहा था। उसी दौरान ट्रेन आती देख रेलवे लाइन के बीच में खड़ा हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है माता-पिता की मौत के बाद अकेला रहने से वह मानसिक रूप से परेशान था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story