सोनीपत में कातिल पत्नी: ईंट व डंडों से पीटकर बुजुर्ग पति की हत्या, हत्या के बाद शव को लात व कंघी से पीटा

घर के आंगन में शव मिलने वाली जगह पुलिस द्वारा बनाए गए स्कैच।
हरियाणा में सोनीपत के गांव गढ़ी सराय नामदार खां में सोमवार सुबह पत्नी का खौफनाक रूप देखने को मिला। पति के बीड़ी पीनी से परेशान पत्नी ने पहले तो ईंट और डंडों से पीटकर अपने बुजुर्ग पति की हत्या कर की। इसके बाद मरे हुए पति के शव पर लात व कंघी से वार करती रही। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई। पत्नी की क्रूरता का एक पड़ोसी ने पहले तो वीडियो बराया और फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के चचेरे भाई राजेश की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
एक साल से पत्नी के साथ रह रहा था सुरेश
जानकारी के अनुसार मूलरूप से गांव महमूदपुर निवासी सुरेश अपनी पत्नी पूनम के साथ पिछले करीब एक वर्ष से शहर से सटे गांव गढ़ी सराय नामदार खां में रह रह रहा था। यहां पर उन्होंने अपना घर खरीद रखा था और दोनों ही रहते थे। सुरेश और उसकी पत्नी में अकसर घरेलू कलह होती थी। पूनम पति के साथ अकसर मारपीट करती थी। रविवार रात को भी दोनों में झगड़ा हुआ था और पूनम ने सुरेश के साथ मारपीट की। सोमवार सुबह दोनों में फिर कहासुनी शुरू हो गई। सुरेश बीड़ी पीने लगा तो पत्नी ने छीन ली। उसने बीड़ी वापस मांगी तो पत्नी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पूनम ने पति के सिर व छाती में ईंट से वार करके और डंडे से पीटकर कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घर के आंगन में पड़ा मिला शव
पड़ोसी ने बनाई वीडियो
जानकारी के अनुसार सुरेश का शव घर के आंगन में पड़ा था। शोर सुनकर पड़ोसी छत पर गए और एक ने मोबाइल से वीडियो बना ली। पूनम को लगा कि वह जिंदा है और साथ बिछी चारपाई पर मेकअप का सामान लेकर बैठ गई। उसने चारपाई पर बैठे-बैठे कई बार पति के मुंह पर कंघी से मारा। सुरेश की हत्या की सूचना मिलने पर एसीपी मलकित व शहर थाना के प्रभारी अरुण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। मृतक सुरेश के भाई राजेश की शिकायत पर पुलिस ने पूनम के विरुद्ध केस दर्ज किया। सुरेश की दो बेटियों है जिनमें एक की शादी हो चुकी है और दूसरी बुआ के पास रहती है। शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार ने बताया कि घरेलू कलक के चलते पूनम ने पति की हत्या कर दी। मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया। घटना की जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
