सोनीपत गर्भ में नवजात की मौत: एक युवक की हादसे तो दूसरे का फंदे पर लटकता मिला शव

सोनीपत में युवक के फांसी लगाने का प्रतिकात्मक फोटो।
हरियाणा के सोनीपत के बहालगढ़ क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के गर्भ में बच्चे की धड़कन अचानक बंद होने से मातम छा गया। जानकारी के अनुसार बहालगढ़ निवासी आलोक की पत्नी नैन्सी नौवें महीने की गर्भवती थी। 15 नवंबर को उसके प्रसव की तारीख निर्धारित थी। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां अल्ट्रासाउंड करने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि गर्भ में बच्चे की धड़कन नहीं है। आलोक ने बताया कि उसने गर्भावस्था की शुरुआत से ही पत्नी की नियमित जांच करवाई थी और हर अल्ट्रासाउंड में सब कुछ सामान्य बताया गया था। इससे पहले भी आठ महीने के दौरान पत्नी के गर्भ में बच्चे की मौत हो चुकी थी, जिससे वे बेहद व्यथित है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर डिलीवरी करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकीय जांच जारी है कि आखिर लगातार ऐसे मामले क्यों बढ़ रहे हैं।
कुंडली के पास हादसे में युवक की मौत
कुंडली स्थित केएमपी जीटी रोड पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है ताकि युवक की शिनाख्त हो सके। पुलिस का कहना है कि मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर यह प्रतीत होता है कि युवक किसी वाहन की चपेट में आया था। सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
नवोदय विहार का रहने वाला था युवक
शुक्रवार देर रात शहर के नाथूपुर क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान नवोदय बिहार हाल निवासी गोविंद के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही पुलिस ने विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
