सोनीपत: छात्रा से दुष्कर्म में दो 20-20 साल कैद, पार्टी में गए युवक की मौत

Court
X

सजा का प्रतिकात्मक फोटो। 

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म में कोर्ट ने दो 20-20 साल सुनाई। छपरा में अपने दोस्तों के साथ गए युवक की संदिग्ध मौत से मातम।

हरियाणा के सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र की अदालत ने दसवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित और उसके सहयोगी को दोषी करार देते हुए 20-20 साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने मुख्य आरोपी सूरज पर 52 हजार रुपये और उसके मददगार मनोज पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अभियोग के अनुसार सोनीपत निवासी एक महिला ने 14 फरवरी 2024 को सिविल लाइन थाना में शिकायत दी थी। जिसमें दसवीं कक्षा की अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ सोशल मीडिया पर पानीपत निवासी सूरज ने दोस्ती की।

स्कूल के बाहर से बाइक पर ले गए थे

13 फरवरी 2024 को छात्रा जब स्कूल जाने के लिए निकली तो स्कूल के बाहर सूरज अपने दोस्त मनोज के साथ बुलेट बाइक पर मिला। दोनों छात्रा को बहला-फुसलाकर मुरथल स्थित एक होटल में ले गए। जहां सूरज का दोस्त मनोज होटल के बाहर रुक गया, जबकि सूरज छात्रा को कमरे में लेकर गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद सूरज ने छात्रा को स्कूल के बाहर छोड़कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जब स्कूल से फोन आया कि उनकी बेटी स्कूल नहीं पहुंची है, तब वे घर लौटीं और बेटी को गली में डरा-सहमा पाया। पूछताछ करने पर बेटी ने अगले दिन पूरा घटनाक्रम बताया, जिसके बाद पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस मामले में एडीजे नरेंद्र की अदालत ने दोनों को दोषी मानते हुए 20-20 साल कैद व जुर्माने की सजा सुनाई।

सिर में लगी हल्की चोट

गांव छपरा में दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक के सिर में हल्की चोट लगी है। युवक के दोस्तों ने स्वजन को बताया कि वह अचानक गिर गया और रोड़ी सिर में लगने से उसे चोट लगी। बरोदा थाना की पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया।

बेहोश होकर गिरने से लगी चोट

गांव छपरा के भैयाराम ने पुलिस को बताया कि उसके 25 वर्ष के भतीजे दीपांशु की नवंबर में शादी होनी थी। बुधवार को दीपांशु व उसके गांव के दोस्त गांव में ही पार्टी करने गए थे। वे धनाना रोड की तरफ खेतों में गए थे। उसके दोस्तों ने बताया कि दीपांशु हार्टअटैक आने से अचानक बेहोश हो गया और रोड पर गिरकर उसके सिर में रोड़ी लगी। दोस्त उसे उठाकर गांव के एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गए। उसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने मौत के कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story