सोनीपत में तनाव: ई-रिक्शा चालक पर तेजधार हथियारों से हमला, उपचार के दौरान मौत, गांव में तनाव

Rajinde
X

मृतक ई रिक्शा चालक राजेंद्र का फाइल फोटो।

गांव देवडू में सवारियों को लेकर जाते समय शराब ठेके के पास चार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम। गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, समुदाय विशेष पर लगे आरोप।

हरियाणा मे सोनीपत के गांव देवडू में बुधवार रात सवारी लेकर जा रहे ई-रिक्शा चालक पर चार हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पति की मौत की सूचना मिलते ही गर्भवती पत्नी बेसुध हो गई। गांव में हुई वारदात से सनसनी फैल गई। समुदाय विशेष के लोगों पर हमले का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शराब ठेके के पास किया हमला

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात राजेंद्र ई-रिक्शा में सवारियां बैठाकर देवडू रोड स्थित शराब ठेके के पास से गुजर रहे था। इसी दौरान चार हमलावरों ने अचानक से उसके रिक्शे को घेर लिया। हालात को भांपते हुए रिक्शे में बैठीं सवारियां किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकलीं। इस बीच हमलावरों ने राजेंद्र पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में राजेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ राजेंद्र को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत रंजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पत्नी का आरोप, जानबूझकर बनाया निशाना

मृतक की गर्भवती पत्नी पल्लवी ने रोते हुए उन्होंने बताया कि हमलावर समुदाय विशेष से हैं और सुबह भी उनके पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। शाम को जब राजेंद्र रिक्शा लेकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन पर हमला किया गया। पल्लवी ने बताया कि हमलावरों ने जानबूझकर राजेंद्र को निशाना बनाया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।

गांव में दहशत, गिरफ्तारी की मांग

गांव में हुई इस घटना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। उधर, मृतक के घर मातम पसरा हुआ है। पत्नी पल्लवी की हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजन और पड़ोसी शोक में डूबे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। हत्या के बाद गांव के लोग समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। वीरवार को दोपहर बाद ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर समुदाय विशेष के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के लोग संख्या में अधिक होने के कारण गांव में अन्य समुदाय के लोगों को हमेशा दबाने की कोशिश में रहते हैं। इसी वजह से अब इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस दौरान मौके पर रक्षक सेना से मनजीत तिहाड़ा, प्रकाश सिंह, बाबा बल्लूनाथ, करनी सेना से दीपक चौहान अटेरना, सिद्धार्थ हिन्दू संगठनों की तरफ से पहुंचे।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story