Sonipat Waste To Wonder Park: हरियाणा के इस जिले में बनेगा 'वेस्ट टू वंडर पार्क', सैनी सरकार 349.8 करोड़ रुपये करेगी खर्च

हरियाणा के इस जिले में बनेगा वेस्ट टू वंडर पार्क, सैनी सरकार 349.8 करोड़ रुपये करेगी खर्च
X
Waste To Wonder Park in Sonipat: चंडीगढ़ में सीएम सैनी ने सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (SMDA) के साथ बैठक की है। बैठक में सोनीपत के विकास के लिए 349.8 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है।

Waste To Wonder Park In Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (SMDA) की बैठक हुई थी। बैठक में सीएम सैनी ने सोनीपत के विकास को लेकर चर्चा की है। बैठक में सीएम सैनी ने सोनीपत विकास के लिए 349.8 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। बैठक में सीएम सैनी के साथ सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक निखिल मदान, देवेन्द्र कादियान, कृष्ण गहलावत और मेयर राजीव जैन भी मौजूद रहे।

ICCC केंद्र को मंजूरी दी गई
सीएम सैनी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम सोनीपत के नए भवन का निर्माण जल्द पूरा किया जाए, ताकि नए भवन में सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण का कार्यालय उसमें शिफ्ट किया जा सके। बैठक में प्राधिकरण ने सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में एक एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) की स्थापना एवं निगरानी को मंजूरी दी है।
ICCC केंद्र सोनीपत में शहरी बुनियादी ढांचे और सेवाओं के प्रबंधन के लिए एक केंद्रीय तंत्रिका केंद्र के रूप में काम करेगा। ICCC में शहर-व्यापी निगरानी प्रणाली, स्मार्ट पार्कों और स्मार्ट सड़कों के लिए आईसीटी बुनियादी ढांचा, एक अनुकूलनीय यातायात नियंत्रण प्रणाली, यातायात प्रवर्तन प्रणाली, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग, एक आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली और एक सार्वजनिक संबोधन प्रणाली को शामिल किया गया है।

पेयजल आपूर्ति को किया जाएगा बेहतर
खाद्य क्षेत्र और उद्योगों में शहर के तेजी से विकास को देखते हुए, प्राधिकरण ने दीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में 3 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को एसबीआर (सीक्वेंसिंग बैच रिएक्टर) प्रौद्योगिकी पर आधारित 7.5 एमएलडी क्षमता वाले प्लांट में अपग्रेड करने की मंजूरी दी है, जिसकी लागत 15.75 करोड़ रुपये बताई गई है।
इसके अलावा यमुना नदी के पास बेघा गांव से गन्नौर शहर तक 10 MLD रैनी वेल और राइजिंग मेन को बनाने के लिए 35.50 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना का उद्देश्य गन्नौर और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को बढ़ाना है।

पार्क में होंगी ये सुविधाएं
सोनीपत के सेक्टर 4 में बच्चों के खेलने के लिए और लोगों को तरोताजा वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य नया थीम-आधारित वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया जाएगा। इसे करीब 26.38 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। इस पहल से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पार्क में विभिन्न महाद्वीपों के विश्व प्रसिद्ध स्थलों को भी बनाया जाएगा।

सड़कों को किया जाएगा चौड़ा
सोनीपत शहर में जाम की समस्या को कम करने के लिए बहालगढ़ रोड पर, प्राधिकरण ने 26.86 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सेक्टर 29/7, 28/6 और 4/5 को विभाजित करने वाली सड़क को चौड़ा करने की मंजूरी दी गई है। प्राधिकरण की ओर से कुंडली कस्बे में 28.15 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से वर्षा जल निकासी परियोजना के कार्यान्वयन को भी मंजूरी दी गई है। सोनीपत में सीवर, पानी, सड़क, अस्पताल और स्कूलों जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story