हांसी: सिरसा-दिल्ली ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आई मां और बेटियां, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

हिसार रेलवे ट्रैक मां बेटी की कटने से मौत।
हरियाणा के हांसी में शनिवार को सिरसा-दिल्ली रेलवे लाइन पर एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन की चपेट में आ गई। इस भीषण टक्कर में महिला और उसकी एक बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी बच्ची की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
रामायण और मय्यड़ स्टेशनों के बीच हुआ हादसा
यह दुखद वाकया रामायण और मय्यड़ रेलवे स्टेशनों के मध्य घटित हुआ। जानकारी के अनुसार, एक राहगीर ने रेलवे ट्रैक के पास तीन लोगों को लहूलुहान और बेसुध हालत में देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला और एक बच्ची के शरीर में कोई हलचल नहीं थी, जबकि दूसरी बच्ची दर्द से कराह रही थी। घायल बच्ची को तत्काल हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया है।
भगाना गांव से बेटियों के साथ निकली थी महिला
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतकों की शिनाख्त भगाना गांव निवासी 35 वर्षीय निर्मला और उसकी 6 साल की बेटी निकिता के रूप में हुई है। मृतका का पति नरेंद्र पेशे से किसान है। बताया जा रहा है कि जब निर्मला अपनी दोनों बेटियों को लेकर घर से निकली थी, उस समय नरेंद्र घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि घर से निकलने के कारणों का पता लगाया जा सके।
हादसा या आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस
रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस मामले की बारीकी से जांच कर रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला गलती से ट्रेन की चपेट में आई है या उसने अपनी बेटियों के साथ जानबूझकर आत्मघाती कदम उठाया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर हांसी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी।
ट्रैक पर घंटों रही अफरा-तफरी
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे ट्रैक पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के जांच अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की तह तक जाने के लिए साक्ष्य जुटा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकता घायल बच्ची की जान बचाना है, जिसके लिए हिसार के डॉक्टरों से लगातार संपर्क साधा जा रहा है। गांव भगाना में इस घटना की जानकारी मिलते ही मातम पसर गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
