Drug Smugglers: हरियाणा पुलिस ने पंजाब के 3 कुख्यात तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.25 करोड़ की हेरोइन जब्त

हरियाणा पुलिस ने पंजाब के 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Punjab Drug Smugglers: सिरसा में पुलिस ने 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पंजाब के 3 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से 1.25 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करेगी, ताकि इनके दूसरे साथियों के बारे में भी पता लगाया जा सके।
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार तस्करों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ पित्ता, गुरविंद्र सिंह उर्फ गिन्नी और राजबीर सिंह उर्फ गोरा के तौर पर हुई है। सभी तस्कर पंजाब के बठिंडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सहायक उपनिरीक्षक पालाराम को चौटाला रोड कोर्ट परिसर के पास गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों तस्कर काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर हेरोइन सप्लाई करने के इरादे से यहां आए हुए हैं।
गाड़ी के डैशबोर्ड में छिपाई थी हेरोइन
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को रोक लिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से पन्नी में पैक 256.13 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत डबवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में हत्या, आर्म्स एक्ट और नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।
DSP ने क्या कहा ?
पुलिस सभी आरोपियों को पेश करके रिमांड पर लेगी, ताकि उनके नेटवर्क से जुड़े दूसरी तस्करी के बारे में भी पता लग सके। DSP कपिल अहलावत ने कहा कि पुलिस नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
