Bus Accident: सिरसा में बस-ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर से 2 महिलाओं की मौत, 20 मजदूर घायल

सिरसा में सड़क हादसा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Sirsa Bus Accident: सिरसा में शनिवार सुबह रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई। टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई और इसमें सवार महिलाएं और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 20 मजदूर घायल हो गए। 4 महिलाओं को कंधे, हाथ और सिर पर गहरी चोटें आई हैं। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा शनिवार सुबह करीब सवा 9 बजे ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरों की ढाणी के पास हुआ। हरियाणा रोडवेज की बस सिरसा की ओर आ रही थी, इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली और बस के बीच टक्कर हो गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में मजदूर ममेरा गांव कलां रोड पर स्थित ढाणी से नरमा फसल की चुगाई के लिए रामपुरा गांव जा रहे थे।
हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हुई, जिनकी पहचान ऐलनाबाद की रहने वाली कृष्णा देवी और बिमला के तौर पर हुई है। कृष्णा के 6 बच्चे हैं, जिनमें 5 बेटियां और एक बेटा है। वहीं बिमला की 3 बेटियां हैं।
डिपो के ड्यूटी इंचार्ज ने क्या कहा?
सिरसा रोडवेज डिपो के ड्यूटी इंचार्ज नंदलाल का कहना है कि ड्राइवर हरफूल और कंडक्टर पीयूष कुमार बस में थे। बस सुबह करीब 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर राजस्थान के अनुपगढ़ रवाना हुई थी। बस जब बाजीगरों की ढाणी के पास पहुंची तभी यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग घायल हो गए हैं।
ऐलनाबाद पुलिस थाना के प्रभारी प्रगट सिंह का कहना है कि मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि हादसे के बारे में पता लगने पर सिरसा से रोडवेज यूनियन के प्रधान रिछपाल और दूसरे पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस की इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
