सिरसा में युवक की हत्या: आपसी रंजिश में गोली मारकर दिया वारदात को अंजाम, फायरिंग में मृतक का पिता भी घायल 

A case has been registered in connection with the shooting and killing of a youth.
X
युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में केस दर्ज। 
सिरसा में आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।

सिरसा: क्षेत्र के गांव मौजगढ़ में आपसी रंजिश में आरोपियों ने एक युवक कर्णवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में मृतक युवक का पिता राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

घर में घुसकर आरोपियों ने की फायरिंग

जानकारी अनुसार गांव मौजगढ़ में बाइक सवार कुछ युवक रात को राजेंद्र सिंह के घर पहुंचे और उसके बेटे कर्णवीर व राजेंद्र सिंह पर फायरिंग कर फरार हो गए। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए पिता-पुत्र को पहले डबवाली के सरकारी अस्पताल और बाद में एम्स बठिंडा ले जाया गया। जहां कर्णवीर सिंह की मृत्यु हो गई, जबकि उसके पिता का इलाज चल रहा है। एसएचओ सदर ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि युवकों की आपसी रंजिश की वजह से यह हत्या की गई है। पुलिस ने मौके से पांच गोलियों के खोल बरामद किए हैं। हत्यारों द्वारा प्रयोग की गई बाइक को भी बरामद किया है। पुलिस ने मामले में सैंपी सिंह डबवाली, कुलदीप सिंह मसीतां व लवली के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हत्या के प्रयास का आरोपी काबू

डबवाली पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के मामले में आरोपी दीपक निवासी अबूबशहर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया लोहे का कापा बरामद हुआ। एएसआई आनंद कुमार ने बताया कि बीती 27 अक्टूबर को अनमोल निवासी राजपुरा माजरा की शिकायत पर कुछ आरोपियों पर उसके पिता का रास्ता रोककर उसके ऊपर जानलेवा हमला करने पर केस दर्ज किया था। जांच के दौरान एएसआई राजेंद्र सिंह ने साइबर सेल की सहायता से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story