सिरसा: शादी के दो माह बाद नवविवाहिता घर से गायब, लाखों के जेवर और नकदी लेकर चंपत

Newlywed Woman
X

शादी के बाद नवविवाहिता घर से गायब। 

दो अगस्त को धूमधाम से शादी होने के बाद 3 अक्टूबर को घरवालों ने देखा कि बालासर निवासी दुल्हन अचानक घर से लापता है। गायब होने के बाद जब कमरे की तलाशी ली गई, तो पता चला कि वह अपने साथ अलमारी में रखे जेवरात और नकदी भी लेकर गई है।

हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली उपमंडल के चौटाला गांव में शादी के महज दो महीने बाद ही एक नवविवाहित युवती अपने ससुराल से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह अपने साथ घर में रखे सोने के जेवरात और नकदी भी ले गई है। पति ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो माह पहले हुई थी धूमधाम से शादी

जानकारी के अनुसार, चौटाला गांव के रहने वाले युवक की शादी 2 अगस्त को बालासर निवासी एक युवती से पूरे रीति-रिवाज और धूमधाम के साथ हुई थी। शादी के बाद परिवार में खुशियों का माहौल था और सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन, 3 अक्टूबर की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब घरवालों ने देखा कि घर की बहू अचानक गायब है। परिवार ने तुरंत चारों ओर उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क साधा गया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया। जब सारे प्रयास विफल हो गए, तो पति ने थाना चौटाला में पत्नी की गुमशुदगी की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

जेवर और नकदी लेकर जाने का शक

शिकायत दर्ज कराते समय पति ने पुलिस को बताया कि घर से केवल उसकी पत्नी ही गायब नहीं है। जब कमरे और अलमारी की तलाशी ली गई, तो परिवार को पता चला कि अलमारी में रखे सोने के जेवरात और कुछ नकदी भी गायब हैं। इस तथ्य से घरवालों का शक गहरा गया है कि नवविवाहिता किसी दबाव या अनहोनी के कारण नहीं, बल्कि स्वयं अपनी मर्जी से गहने और पैसे लेकर घर से गई है। परिवार को आशंका है कि दुल्हन अपने साथ लाखों के जेवर और कैश लेकर फरार हुई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

डबवाली पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले को गुमशुदगी और चोरी दोनों पहलुओं से देख रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही, लापता युवती के मायके (बालासर) और अन्य संभावित स्थानों पर भी संपर्क साधा जा रहा है ताकि उसके गायब होने के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवती का पता लगाकर सच्चाई का खुलासा किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story