हरियाणा-हिमाचल को नई सौगात: PM मोदी ने किया डबवाली और बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन

PM मोदी ने किया डबवाली और बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इन स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अपग्रेड किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर में देशनोक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस सूची में हरियाणा का डबवाली रेलवे स्टेशन और हिमाचल प्रदेश का बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं, जिनका कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया है। डबवाली रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन पर 13.22 करोड़ की लागत आई है, जिससे यहां सुविधाओं में भारी बढ़ोतरी हुई है।

रेलवे भारत की एकता और प्रगति की पहचान – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

डबवाली रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में रेलवे को भारतीयों के लिए एकता की पहचान बताया। राज्यपाल ने कहा कि रेलवे वह माध्यम है जहां गरीब और अमीर एक साथ यात्रा करते हैं और इसे और अधिक बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से हर साल परिवार के साथ रेल में यात्रा करने की अपील भी की।

राज्यपाल ने अमृत भारत योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय रेलवे की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लक्ष्य यात्रियों के लिए सुगम, आरामदायक यात्रा और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि डबवाली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प न सिर्फ एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है, बल्कि यह डबवाली के विकास और सांस्कृतिक पहचान को भी नई दिशा देगा, जिससे व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी और नए रास्ते खुलेंगे।

डबवाली रेलवे स्टेशन : आधुनिकता और सुविधाओं का संगम

रेलवे प्रशासन के अनुसार डबवाली रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप देने के लिए 13.22 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य किए गए हैं। अब यह स्टेशन न सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस है, बल्कि यात्रियों की सहूलियत के लिए भी पूर्ण रूप से अनुकूल बन चुका है। यहां बैठने के लिए विशेष सुविधाएं, उच्च श्रेणी का प्रतीक्षालय, और दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय बनाए गए हैं। टिकट और पूछताछ काउंटर को भी आधुनिक रूप दिया गया है, और वेटिंग रूम में कलाकृतियां लगाई गई हैं।

यह स्टेशन पंजाब की सीमा पर स्थित है और बठिंडा से बीकानेर तक के रूट पर हरियाणा का एकमात्र रेलवे स्टेशन है। यहां से करीब 24 यात्री ट्रेनों और 30 मालगाड़ियों का आवागमन होता है।

डबवाली रेलवे स्टेशन के मुख्य आकर्षण

•आधुनिक सुविधाएं: यात्रियों के लिए बेहतर प्रतीक्षालय, पीने के पानी की व्यवस्था, वाई-फाई आदि।

•दिव्यांग अनुकूल: दिव्यांगजनों के लिए विशेष रूप से बनाए गए शौचालय और रैंप।

•सौंदर्यीकरण: स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण और कलाकृतियों का प्रदर्शन।

•बेहतर पहुंच: वाहनों के लिए सुव्यवस्थित पार्किंग क्षेत्र।

बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन: हिमाचल की विरासत का आधुनिकीकरण

हिमाचल प्रदेश का बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन भी अमृत भारत योजना के तहत अपग्रेड किया गया है। यह स्टेशन भी अब आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें यात्रियों के लिए बैठने की अच्छी व्यवस्था और पर्याप्त पार्किंग शामिल है। यह स्टेशन हिमाचल प्रदेश की रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ब्रिटिश काल की विरासत: डबवाली का ऐतिहासिक महत्व

रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेश मित्तल ने बताया कि डबवाली रेलवे स्टेशन का इतिहास अंग्रेजों के जमाने से जुड़ा हुआ है। सन 1895 में यहां से रेलवे लाइन (गेज मीटर वाली) बिछाने का काम शुरू हुआ था, और सन 1903 से यहां छोटी लाइन की शुरुआत हुई थी। शुरू में बीकानेर और बठिंडा के लिए रेल सेवा शुरू हुई थी। धीरे-धीरे लंबी दूरी की गाड़ियों और मालगाड़ियों का संचालन शुरू हुआ, जिससे यह क्षेत्र व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र बन गया। अमृत भारत योजना में शामिल कर इसके नवीनीकरण में यात्री सुविधाओं से लेकर वास्तुकला तक का ध्यान रखा गया है, जिससे इसकी ऐतिहासिक विरासत भी बनी रहे।

रेलवे पर 6 गुना अधिक खर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि सरकार रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि रेलवे अब पहले से 6 गुना ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है ताकि देश के कोने-कोने तक आधुनिक और सुविधाजनक रेल सेवाएं पहुंचाई जा सकें। उनका यह विजन भारतीय रेलवे को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और देश के विकास को गति देगा।

डबवाली रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें रेलवे के चीफ इंजीनियर सीमा शर्मा, केजीएम ललित महेश्वरी सहित कई अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। यह उद्घाटन समारोह हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जो इन क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story