मेडिकल नशे का भंडाफोड़: सिरसा के कालांवाली में 81 हजार से अधिक नशीली गोलियां-कैप्सूल जब्त, एक गिरफ्तार

हरियाणा के सिरसा जिले की डबवाली पुलिस ने पंजाब सीमा से सटे कालांवाली क्षेत्र में मेडिकल नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मंडी कालांवाली में एक घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं। इस कार्रवाई में 81,900 नशीली गोलियां और कैप्सूल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मौके से आरोपी चिराग गर्ग उर्फ चिंकी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
घर से मिलीं भारी मात्रा में अवैध दवाएं
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी चिराग गर्ग के घर से 32,400 कैप्सूल और 49,500 टैबलेट बरामद की गई हैं। ये सभी दवाएं बिना किसी डॉक्टर की वैध पर्ची और लाइसेंस के रखी गई थीं, जो कि पूरी तरह से गैरकानूनी है। पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस मेडिकल नशे के नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके।
ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में की गई कार्रवाई
चौकी कालांवाली शहर के प्रभारी पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई। उन्होंने यह भी बताया कि मई महीने में यह मेडिकल नशे की दूसरी बड़ी बरामदगी है। इससे पहले, सीआईए कालांवाली ने जोगेंद्र नामक एक व्यक्ति को 72,400 नशीली गोलियों और कैप्सूल के साथ पकड़ा था। पुलिस ने इस नवीनतम बरामदगी की पुष्टि ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में की, जिससे कार्रवाई की पारदर्शिता सुनिश्चित हुई।
पुलिस का लक्ष्य : जिले को नशा मुक्त बनाना
डबवाली के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल नशे के कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मेडिकल एसोसिएशन और सभी दवा विक्रेताओं से भी अपील की है कि वे बिना डॉक्टर की वैध पर्ची के नशीली दवाइयां न दें। पुलिस अधीक्षक ने इस बात पर भी चिंता जताई कि कुछ दवाएं ऐसी हैं जो एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम के दायरे में नहीं आती हैं, लेकिन उनका दुरुपयोग नशे के रूप में धड़ल्ले से किया जा रहा है। पुलिस आरोपी चिराग गर्ग को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
