सिरसा में दहला देने वाली घटना: नहर से मिली बोलेरो में चार युवकों के शव, 5 दिन से थे लापता

Sirsa Canal Accident
X

राज कैनाल से निकाली गई बोलेरो। 

मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की, तो गाड़ी की आखिरी लोकेशन राज कैनाल के पास मिली। गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी अभियान चलाया गया और डूबी हुई गाड़ी के अंदर से चारों शव निकाले गए।

हरियाणा के सिरसा जिले में एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है। शुक्रवार को राजस्थान जाने वाली राज कैनाल (नहर) के तल में एक बोलेरो गाड़ी से चार युवकों के शव मिले हैं। ये चारों युवक पांच दिन पहले अपने घर से निकले थे और तब से लापता थे, उनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे थे। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

कैसे सुलझी लापता होने की गुत्थी

पुलिस के अनुसार रवींद्र उर्फ चौथ राम (50), विनोद उर्फ बिंदर (35), रायसिंह (28) (तीनों डबवाली के कालुआना गांव निवासी) और बलबीर (55) (राजस्थान के गणेशगढ़ निवासी) 13 जुलाई की रात करीब 10 बजे रवींद्र की बोलेरो गाड़ी से एक साथ घर से निकले थे। परिजनों को बताया गया था कि वे पहले मम्मड़ गांव जा रहे हैं, फिर वहां से नथौर गांव और वापस कालुआना आएंगे। इसके बाद उनका राजस्थान के गणेशगढ़ जाने का प्लान बना।

परिजनों के मुताबिक गणेशगढ़ तक तो उनसे बात हो रही थी, लेकिन उसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया। जब उनके मोबाइल फोन बंद आने लगे और 14 जुलाई को दिन भर कोई खबर नहीं मिली, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और उनकी तलाश शुरू की।

आखिरी लोकेशन राज कैनाल के पास मिली

पुलिस ने लापता युवकों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और गाड़ी की आखिरी लोकेशन का पता लगाना शुरू किया। जांच के दौरान पता चला कि गाड़ी पहले मम्मड़ गांव, फिर नथौर और कालुआना पहुंची थी। यह भी सामने आया कि उन्होंने कालुआना के एक शराब ठेके से शराब खरीदी थी। इसके बाद गाड़ी की आखिरी लोकेशन राज कैनाल के पास मिली, जो राजस्थान के गणेशगढ़ की ओर जाने वाले रास्ते पर पड़ती है। इस जानकारी के आधार पर, पुलिस को आशंका हुई कि गाड़ी नहर में गिर सकती है।

नहर के तल से मिली बोलेरो और शव

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को गोताखोरों को बुलाया और राज कैनाल में सघन सर्च अभियान चलाया। कालातीतर और कालुआना पुल के बीच नहर के तल में डूबी हुई बोलेरो गाड़ी मिल गई। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को हिलाया, तो ड्राइवर सीट से एक शव ऊपर आ गया। इसके बाद गाड़ी के अंदर से तीन और शव बरामद हुए।

गाड़ी से एक साथ चार शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। क्रेन मंगाकर गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। चारों मृतकों की पहचान रवींद्र उर्फ चौथ राम, विनोद उर्फ बिंदर, रायसिंह और बलबीर के रूप में हुई है।

चारों युवकों की पहचान

पुलिस की जानकारी के अनुसार ये चारों युवक मुख्य रूप से शादी कराने (बिचौलिए के तौर पर) का काम करते थे।

• रवींद्र उर्फ चौथ राम (कालुआना निवासी): खेतीबाड़ी का काम भी करते थे और उनके दो बेटे हैं।

• बलबीर (राजस्थान के गणेशगढ़ निवासी): यह भी खेतीबाड़ी का काम देखते थे।

• रायसिंह (कालुआना निवासी): अविवाहित थे और उनका मुख्य काम शादी कराना ही था।

• विनोद उर्फ बिंदर (कालुआना निवासी): फाइनेंस का काम भी करते थे। विनोद की एक तीन साल की बेटी है और उनकी पत्नी गर्भवती भी है, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


पुलिस कई एंगल पर कर रही है जांच

डबवाली सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि उनकी गाड़ी राज कैनाल नहर में गिर गई, जिस कारण उनकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस इस मामले में कई एंगल पर जांच कर रही है कि यह सिर्फ एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और कारण भी हो सकता है, जैसे कि हत्या। पुलिस के मुताबिक, रवींद्र का शव ड्राइवर सीट पर मिला, जबकि विनोद का शव ड्राइवर साइड में और बलबीर व रायसिंह के शव पिछली सीटों पर थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story