जानलेवा बना नशा: ओवरडोज से सिरसा के सिंघपुरा गांव में युवक की मौत

drug
X

सिंघपुरा में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत का प्रतिकात्मक फोटो।

सिरसा में नशे ने चार दिन में एक और युवक को मौत की नींद सुला दिया। सिंघपुरा का अमृतपाल शाम को घर से गया था। देर रात धर्मपुरा रोड पर बेसुध पड़ा मिला।

जानलेवा बना नशा : हरियाणा में सिरसा के गांव सिंघपुरा में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मृतक युवक के भाई जगपाल सिंह की शिकायत पर गांव के दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव गदराना में भी चार दिन पहले भी नशे की ओवरडोज के चलते एक युवक की मौत हुई थी।

गांव के कुलवंत व समरदीप पर आरोप

सिंघपुरा चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि मृतक के भाई जगपाल सिंह द्वारा दिए गए ब्यान में बताया कि उसका भाई बुधवार शाम को घर से गया था कि देर रात्रि को उन्हें पता चला कि उसका भाई धर्मपुरा- सिंघपुरा रोड पर बेसुध अवस्था में पडा है, जिसके बाद वे उन्हें कालांवाली के पीएचसी में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि गांव के उक्त दोनों व्यक्तियों ने उसके भाई को नशे की ओवरडोज देने के कारण उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने जगपाल सिंह के ब्यान पर कुलवंत सिंह व समरदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

करीब चार दिन पूर्व गांव गदराना में भी नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई थी और 9 अक्तूबर को भी गांव कालांवाली में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई । कालांवाली क्षेत्र में चार दिनों में नशे के कारण तीन युवकों की मौत हो गई। गदराना के युवक की मौत के बाद पुलिस ने हरप्रीत सिंह व अमरीक सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल भी बरामद किए गए हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story